“कराएँ नियमित जांच, न आए दिल को कोई आंच”, फिर आपका दिल कहेगा ‘All Is Well’
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्माइल जिंदगी सांस्कृतिक कार्यक्रम में के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता , टाक शो , मेडिकल कैम्प एवम् नाट्य मंचन का आयोजन किया गया
कमला दयाल फाउंडेशन,लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा विश्व हृदय दिवस हृदय रोग और इससे संबंधी बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके रोकथाम को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्माइल जिंदगी -2024 के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता , टाक शो , मेडिकल कैम्प एवम् नाट्य मंचन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि के धीरेंद्र कुमार “जिला विद्यालय निरीक्षक व डॉ. रामबदन राम जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया
हृदय रोग की रोकथाम और प्रबंधन पर चर्चा करते हुए डॉ. रामबदन राम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित संतुलित आहार, नियमित व्यायाम से हृदय रोग को कम किया जा सकता है और यह भी कहा कि “खुश दिल ही स्वस्थ दिल है”।
डा. यतेन्द्र सिंह, ने कहा, हृदय रोगों के लिए धूम्रपान या शराब के सेवन, व्यायाम की कमी जैसे कारकों को जिम्मेदार माना जाता रहा है ।
संजीव गुप्ता ने कहा अनियमित जीवनशैली और बढ़ते तनाव के कारण विदेशों की तुलना में भारत में हृदय रोगों का खतरा काफी अधिक देखा जा रहा है। हमें योग और ध्यान दी आवश्यकता है।
इसके साथ ही मेडिकल टीम द्वारा बच्चो का हेल्थ चेकअप किया व डॉ ललित एवं एस० के ० सिंह द्वारा हृदय रोग से बचाव के बारे में बताया l बच्चों, ने नाटक के माध्यम से हृदय रोग के कारण ,बचाव एवं CPR तकनीक के बारे में बताया।
पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रीती यादव व आरती वर्मा रही। पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल के बच्चों में जूनियर ,सीनियर वर्ग मे प्रथम, नंदनी शर्मा ,दिव्या द्वितीय तमन्ना ,अर्जुन ,तृतीय पुरुस्कार तनु , विशाखा क्रमशः, एवं नाट्य मंचन में गौरव ,वंशिका ,विजय ,अक्षय, समीर ,सुमित ने प्रतिभागिता पुरुस्कार प्राप्त किया
प्रधानाचार्य डा. यतेन्द्र सिंह ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन सोमवीर एवं आरती वर्मा ने किया। अंत में संस्था सचिव संजीव गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि को सम्मन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।