स्वास्थ्य

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 

मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार

 

लखनऊ। लेम्का एवम् सप्रायोजक मानव आदर्श सेवा समिति के तत्वाधान में 02 अक्टूबर, 2024 के पर्व पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन के०जी०एम०सी० के सहयोग से होटल नेक्सेस, नियर बैंक आफ बड़ौदा, नाका हिण्डोला, लखनऊ में प्रातः 10:30 बजे से सांय 3.00 बजे तक 18 वर्ष से 60 वर्ष के आयु के बीच आयोजित किया गया। जिसमें शहर के समस्त क्षेत्र से 100 व्यक्तियों से अधिक रकत जाँच के पश्चात के०जी०एम०सी० के रक्त शिविर के टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस आयोजन के प्रमुख आयोजक श्री रमन दीप सिंह, गुलशन इण्टरप्राइजेज (संस्थापक) एवम् मानेव आदर्श सेवा समिति के संस्थापक श्री पल्लव कुमार घोष एवं शहर के प्रख्यात व्यक्ति श्री मुरलीधर आहूजा, श्री विजय भाटिया, श्री रोहित अग्रवाल, श्री एस०सी० श्रीवास्तव, श्री अलकेश सोढ़ी, श्री अरविन्द अग्रवाल, शरीफ अली, श्री संजय निगम, श्री ब्रजेश बर्नवाल इत्यादि सम्मिलित थे। रक्तदान के सभी व्यक्तियों को लेम्का ग्रुप के द्वारा नाश्ता एवम् मानव आदर्श सेवा समिति की ओर से डोनर को पुरूषार्थ मानव चरित्र प्रमाण-पत्र देकर सुशोभित किया गया।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button