15 सदस्यीय मेगा साइक्लोथोन टीम का,माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा किया गया फ्लैग ऑफ

मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
मेरठ से चलकर लखनऊ पहुंची 15 सदस्यीय मेगा साइक्लोथोन टीम का 5 जनवरी को राजभवन लखनऊ से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा तथा लखनऊ ग्रुप की सभी एनसीसी इकाइयों के कमान अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें। इस दौरान माननीय राज्यपाल महोदया साइक्लोथोन टीम से रूबरू हुई और टीम के एनसीसी कैडेट्स ने महोदया के साथ अपनी अब तक की यात्रा के अनुभव साझा किये। इस क्रम में अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने बताया की इस साइक्लोथोन का मूल उद्देश्य 1857 के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को उजागर करने, प्रेरणा प्राप्त करने और आउटरीज कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच देशभक्ति की भावना जागृत कराना है । इस मौके पर लखनऊ एनसीसी ग्रुप के 250 कैडेट्स भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के उपरांत कैडेट्स को राजभवन का भ्रमण भी कराया गया।