Uncategorized

14 नवंबर तक दो दिवसीय निःशुल्क लगभग 200 बच्चों की एच.एल.ए. जांच एवं परामर्श शिविर का किया जाएगा आयोजन 

मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार

 

लखनऊ। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान, लखनऊ और अपोलो सेंटर फॉर बोनमैरो ट्रांसप्लांट, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 से 14 नवंबर को दो दिवसीय निःशुल्क लगभग 200 बच्चों की एच0एल0ए0 जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रोफेसर डॉ0 गौरव खर्या, सीनियर कंसल्टेंट एवं डॉ0 ऐबी पी, सीनियर कंसलटेंट दो दिवसीय परामर्श देंगे इसमें प्रथम दिन दिनांक 13 नवंबर 2024 को एच0एल0ए0 मैचिंग एवं परामर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। दिनांक 14 नवंबर 2024 को वार्ड में मरीजों की निःशुल्क एच0एल0ए0 जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। उपरोक्त आयोजन निदेशक, महोदय प्रो0 (डॉ0) सी0एम0 सिंह के कुशल निर्देशन में किया जा रहा है। उपरोक्त सूचना विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग प्रोफेसर डॉ0 सुब्रत चंद्र के द्वारा प्रदान की गयी हैं।

थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त रोग है। इस रोग में हमारे शरीर की लाल रक्त कोषिकाओं में हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया बाधित होती है। जिससे रोगी में स्वस्थ्य रक्त कोषिकाये नहीं बन पाती जिसके कारण रोगी को बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है। भारत में हर वर्ष 7 से 10 हजार बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित पैदा होते हैं। यह रोग न केवल रोगी के लिए कष्टदायक होता है बल्कि सम्पूण परिवार के आर्थिक शारीरिक व मानसिक तनाव का कारण बन जाता है। यह रोग अनुवांशिक होने के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में चलता रहता है। इस रोग में शरीर में लाल रक्त कण/रेड ब्लड सेल (आर0बी0सी0) सही नहीं बन पाते हैं। और केवल अल्प काल तक ही रहते हैं। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को बार-बार खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसा न करने पर बच्चा जीवित नहीं रह सकता है। इस बीमारी की सम्पूर्ण जानकारी और विवाह के पहले विशेष जॉच कराकर आनेवाले पीढ़ी को थैलेसीमिया होने से रोक सकते हैं। थैलेसीमिया रोग को पूर्ण उपचार केवल बोन मैरो (अस्थि मज्जा) ट्रांस्पलाट द्वारा ही सम्भव है ।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button