उत्तर प्रदेश

4393.40 लाख से बनेगा 12.56 किमी पलिया बेड़ीजोर कड़हर मार्ग

विधायक रानू सिंह के प्रयास से बदलेगी कटियारी की तस्वीर

 

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)

पांच नदियों से घिरे सवायजपुर विधानसभा के पलिया से लेकर कड़हर तक के मार्ग की दुर्दशा से अब जल्द ही नागरिकों को निजात मिल जाएगी। विधायक श्री माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रस्ताव पर शासन ने बिलग्राम सांडी अल्हागंज स्टेट हाइवे के किमी 26 से पलिया बेड़ीजोर होते हुए कड़हर तक 2 लेन सड़क बनाने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। 12.56 किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण 4393.40 लाख से होगा।

विधायक श्री रानू के प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग से फर्रुखाबाद जाने वालों की बढ़ती संख्या और बाढ़ की वजह से यह मार्ग पूर्णतः ध्वस्त हो गया था जिससे स्थानीय नागरिकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक जी ने स्थानीय नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन में इस मार्ग को टू लेन बनाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर स्वीकृति मिलने से अब इस क्षेत्र के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

इस मार्ग के निर्माण हो जाने से तकरीबन 50 गांवों की 1 लाख आबादी को प्रत्यक्ष रूप से आवागमन की बेहतर सुविधा मिल जाएगी। इस मार्ग के निर्माण से कीर्तियापुर, दयालपुर, लालापुरवा, टीकार, बेडीजोर, परचौली, से खैरुददीनपुर, इस्माइलपुर, मस्तापुर, बरान, अंतुपुरवा, बेसहारा, दहेलिया, बारामऊ, बहेलियनपुरवा, ढकपुरा आदि गांवों के बाशिंदों का जीवन विकास के साथ जुड़ जायेगा और बाढ़ के समय आने वाली समस्याओं से भी इस क्षेत्र को निजात मिलेगी।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button