आशा बहुएं जिलाधिकारी के माध्यम से भेजेगी उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन
कल होगा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ 19 सितंबर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में प्रदेश की आशा बहुओं से ऑनलाइन बैठक कर 20 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर आशा बहुओं के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की समीक्षा किया। जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव, 20 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के कार्यक्रम को लेकर बहुत सक्रिय है। प्रदेश भर मे जिलाधिकारी कार्यालय पर आशा बहुएं एकत्र होकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगी। जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि आशा बहुओं का शोषण चरम पर है। आशा बहुएं प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का फार्म ₹150 में भर्ती थी। उनसे यह काम छीनकर आंगनवाडी को दे दिया गया है और आंगनवाडी को इस काम के लिए सरकार ₹300 दे रही है। आशा बहुएं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का काम वापस लेने, आशा बहू को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए न्यूनतम मानदेय 18000 रुपए निर्धारित किए जाने,
10 लाख का बीमा किए जाने, आशाओं के क्षेत्र में रहने के लिए कमरे की व्यवस्था किए जाने, संगिनी के लिए स्कूटी उपलब्ध कराने सहित कई मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज हैं ।उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट कर रही हैं।20 सितंबर के ज्ञापन कार्यक्रम को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का पूरा समर्थन है
संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने कहा है कि संयुक्त परिषद ने आशा बहुओं की मांगों को 25 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल किया है जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों से 10,000 से अधिक आशा बहुएं प्रतिभाग करेंगी। आज की ऑनलाइन बैठक में संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला एवम्आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव के साथ प्रदेश भर से सैकड़ों आशा बहुएं जुड़ी हुई थी ।