एल.पी.सी. सहारा स्टेट्स में सी.आई.एस.सी.ई. क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स द्वारा आयोजित यूपी और यूके (अंडर-17 और अंडर-19 लड़कों) के लिए सी.आई.एस.सी.ई. क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल चौधरी अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर , विशिष्ट अतिथि अलका सिंह एक्स सेलेक्टर महिला टीम यू पी सी ए, पूर्व एम.एल.सी. कांति सिंह, निदेशिका गरिमा सिंह, उपनिदेशिका मीना तांगडी, चीफ इंस्पेक्टर विजय कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापिका मनीषा कर्टिस, उपप्रधानाचार्य अमित कुमार त्रिवेदी, खेल निरीक्षक, सुषमा सिंह और उत्साही खिलाड़ी उपस्थित थे।
अंडर-17 बालक श्रेणी में पहला मैच गाजियाबाद तथा प्रयागराज टीमों के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज टीम 14 रनों से जीती। फाइनल मैच लखनऊ ज़ोन-A तथा लखनऊ ज़ोन-B टीमों के बीच में हुआ इसमें लखनऊ ज़ोन-B, 2 विकेट से जीती। अंडर-17 बालक श्रेणी में लखनऊ ज़ोन-B स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान पर रही, लखनऊ ज़ोन-A रजत पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रही तथा प्रयागराज कांस्य पदक जीत कर तीसरे स्थान पर रही। अंडर-19 बालक श्रेणी में दूसरा मैच गोरखपुर और लखनऊ ज़ोन-B के बीच हुआ जिसमें गोरखपुर 6 रनों से जीता । अंडर 19 श्रेणी में फाइनल मैच गाजियाबाद और लखनऊ ज़ोन-A के बीच खेला गया जिसमें गाजियाबाद 20 रनों से जीता। इस श्रेणी में गाजियाबाद स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान पर रही, लखनऊ ज़ोन-A रजत पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रही तथा गोरखपुर कांस्य पदक जीत कर तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहाँ एक ओर एल .पी .सी. बैंड रेंजर्स ने समूह गान की सुरीली प्रस्तुति दे कर वातावरण में संगीत के स्वर बिखेरे वहीँ दूसरी ओर नाट्य योग के माध्यम से योग से होने वाले लाभों को प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक भाषण ,प्रोत्साहन और प्रशंसा से भरा हुआ था जिसने युवा खिलाडियों को सौहार्द और सच्ची खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि एवम सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में कांति सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के साथ ये चार दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।