उत्तर प्रदेश

फ्री में फॉर्म भरने की सुविधा होने के बवजूद अभी तक 10 हजार लोगों ने ही आवेदन- अनीस मंसूरी

फ्री में फॉर्म भरने की सुविधा होने के बवजूद अभी तक 10 हजार लोगों ने ही आवेदन- अनीस मंसूरी

मृत्युंजय प्रताप सिंह
लखनऊ: पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री अनीस मंसूरी ने अपने कार्यालय स्थित लालबाग़ पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों व नई हज पॉलिसी की कमियों की वजह से हज 2025 पिछले साल की अपेक्षा और भी मुश्किल भरा होने वाला है। अगर समय रहते यदि सरकार नहीं चेती तो देश भर के लाखों हाजियों को तो दुश्वारी होगी ही भारत की साख को भी ठेस पहुंचेगी।

श्री मंसूरी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज 2025 की जो पॉलिसी बनाई है उसमें सबसे बड़ी विसंगति यह है कि एक ही परिवार के महिला और पुरुष हज यात्रियों को मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा में अलग-अलग होटल व भवनों में ठहराया जाएगा। भारतीय हज यात्रियों के लिए यह सबसे बड़ी कष्ट दाई बात है कि उनके परिवार की महिलाओं को किसी और होटल या भवन में ठहराया जाए और पुरुष को किसी और होटल या भवन में ठहराया जाए। भारत से हज जाने वाले 90% पुरुष और महिलाएं वृद्ध होती हैं। यह सभी बीमारी की वजह से दवाओं और देखरेख पर आश्रित होते हैं। अलग-अलग रहने की वजह से इनको बड़ी तकलीफ होगी। वैसे भी भारतीय लोग अपने परिवार के लोगों के साथ ही ज्यादा कंफर्ट महसूस करते हैं।

अनीस मंसूरी ने कहा कि इस नए फरमान की वजह से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देशभर में मात्र 10 से 15% तक लोगों ने ही आवेदन फार्म भरे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है वह भी इस तुगलकी फरमान की वजह से यात्रा का कार्यक्रम निरस्त करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी सरकारों में इसी प्रदेश के 65 हजार से 70 हजार तक लोग ₹200 फीस देकर आवेदन करते थे। वहीं फ्री में फॉर्म भरने की सुविधा होने के बवजूद अभी तक 10 हजार लोगों ने ही आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को यह आदेश फौरन वापस लेना चाहिए।

अनीस मंसूरी ने कहा कि हमारी लंबे समय से मांग थी कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निदेशक व हज कमेटी ऑफ इंडिया के सी. ई.ओ. लियाकत अली आफाकी को हटाया जाए और उनके पद पर किसी कर्मठ और ईमानदार अधिकारी की तैनाती की जाए। सरकार ने काफी हीला हवाली के बाद हमारी बात मानी और श्री लियाकत अली आफाकी को सी.आई.ओ.के पद से हटा दिया और उनके स्थान पर नए सी.ई.ओ.की तैनाती की है लेकिन श्री आफाकी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निदेशक पद पर बने रहेंगे। क्योंकि हज कमेटी आफ इंडिया अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधीन काम करती है इसलिए श्री आफाकी का हज यात्रियों को तकलीफ पहुंचाने का मंसूबा पहले की तरह ही बना रहेगा।

श्री अनीस मंसूरी ने कहा कि हम लगातार पांच सालों से यह मांग करते आ रहे हैं कि हज कमेटी ऑफ इंडिया को पहले की तरह विदेश मंत्रालय के अधीन किया जाए। हज यात्रियों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण यह है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधीन किया गया। पहले मुख्तार अब्बास नकवी ने हज यात्रियों को तमाम दिक्कतों में डाला, फिर श्रीमती स्मृति ईरानी ने भी हाजियों को तकलीफ देने की कोई कसर बाकी नहीं रखी। हम सरकार से दोबारा मांग करते हैं कि हज कमेटी ऑफ इंडिया विदेश मंत्रालय के अधीन किया जाए।

अनीस मंसूरी ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी राज्य हज कमेटी की लगातार उपेक्षा करती है। उन्होंने कहा कि हज 2024 में मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा में यात्रियों के ठहरने के लिए बनी बिल्डिंग सिलेक्शन कमेटी में नहीं रखा गया। इसका नतीजा यह हुआ कि उत्तर प्रदेश के हजारों हज यात्रियों को थर्ड क्लास के होटलों व भवनों में ठहराया गया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद सिर्फ कमीशन खोरी ही हो सकती है। हमारी सरकार से यह भी मांग है कि सरकार इस मामले की जांच करवाएं ताकि पता चल सके कि भवन सिलेक्शन कमेटी में उत्तर प्रदेश को क्यों प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है।

श्री मंसूरी ने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 23 सितंबर तक बढ़ाई है जो कि ना काफी है। हमारी सरकार से मांग है कि आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख एक महीना और बढ़ाई जाए। ताकि लोग पासपोर्ट व अन्य औपचारिकताएं पूरी कर लें।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button