301 अभ्यर्थियों का चयन किया गया: जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग लखनऊ द्वारा एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन कालीचरण डिग्री कालेज चौक लखनऊ में किया गया। इस पर रोजगार मेले में 11 कम्पनियों Adda 24*7/ Insta Humans/ Headline Digital/ Career Bridge/ Pipal Tree/ B4W Maruti Suzuki Dealership/ Paytm/WeWin/ Team Lease Services/ Quess/ Bhart Finencial Incluger Ltd ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 740 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। इन अभ्यर्थियों में से Fresher/Multi Profiles/Telecaller/Sales Executive/Field Assistance Trainee आदि के पदों पर 301 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वी०के० मिश्रा प्रबन्धक कालीचरण डिग्री कालेज लखनऊ उपस्थित हुए तथा प्राचार्य एवं सहायक निदेशक (सेवा०) एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजक एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वःरोजगार से जोडकर “आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा ‘हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।