उत्तर प्रदेश

पीवीआर आइनॉक्‍स में राम मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन देखिये 

इस प्रसारण के टिकिट रु 100 के रहेंगे, जिसमे एक पेय पदार्थ के साथ पॉपकॉर्न का कॉम्बो उपलब्ध कराया जाएगा  

 

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

लखनऊ, 20 जनवरी 2024: भारत की अग्रणी मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन पीवीआर आइनॉक्‍स लि. ने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन के दौरान होने जा रहे प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह की स्‍क्रीनिंग अपने सिनेमा स्‍क्रीन्‍स पर करने की घोषणा की है। यह महत्‍वपूर्ण आयोजन भारत के लिये एक उल्‍लेखनीय सांस्‍कृतिक उपलब्धि है और देश में इसे लेकर बड़ा रोमांच है। पीवीआर आइनॉक्‍स भारत के 70 शहरों में अपने 160 सिनेमाघरों में इस भव्‍य समारोह का लाइव प्रसारण आज तक चैनल के साथ करेगी। पूरे धार्मिक समारोह की लाइव स्‍क्रीनिंग दोपहर 11 से 3 बजे तक होगी। टिकट पीवीआर आइनॉक्‍स ऐप या वेबसाइट और दूसरे प्‍लेटफॉर्म्‍स से बुक किये जा सकते हैं। ऐतिहासिक आयोजन को बड़े पर्दे पर देखने के लिये उत्‍सुक ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस मौके का फायदा उठा सकेंगे। इस प्रसारण के टिकिट रु 100 के रहेंगे, जिसमे एक पेय पदार्थ के साथ पॉपकॉर्न का कॉम्बो उपलब्ध कराया जाएगा

 

पीवीआर आइनॉक्‍स लि. के को-सीईओ गौतम दत्‍ता ने इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर अपना रोमांच व्‍यक्‍त करते हुए कहा, “इस तरह के भव्‍य एवं ऐतिहासिक अवसरों का अनुभव बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिये। सिनेमा स्‍क्रीन्‍स देशभर में होने जा रहे उत्‍सव से जुड़ी भावनाओं को जीवंत कर देंगी। भक्‍तों को इस उत्‍सव के साथ सचमुच एक अनोखे तरीके से जोड़ना हमारे लिये खुशी की बात होगी। हमें उम्‍मीद है कि इससे मंदिर से जुड़े रोमांच को नई ऊर्जा मिलेगी। शुभ मंत्रों के उच्‍चारण और शानदार दृश्‍यों से भारत के समकालीन इतिहास के सबसे प्रतीक्षित क्षण का जादू बढ़ जाएगा। यादगार और मगन कर देने वाला सिनेमाई अनुभव देने के लिये हमारी प्रतिबद्धता मनोरंजन से कहीं बढ़कर है। और हमें अपने लोगों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण को साझा करने का इंतजार है।’’

 

इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीईओ दिनेश भाटिया कहते हैं, “आज तक पर ऐतिहासिक क्षणों पर सबसे आगे रहने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है। अद्वितीय स्पष्टता और गहराई के साथ, हम ऐसी खबरें देते हैं जो मायने रखती हैं, जिन्हें सभी विश्वसनीयता और विश्वास के लिए स्थायी विकल्प के रूप में देखते हैं। पीवीआर आईनॉक्स के साथ सहयोग हमारे मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है, और इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान भारत में लाखों लोगों को जोड़ता है। चाहे वह अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो या अन्य महत्वपूर्ण क्षण, आजतक विश्वसनीय कवरेज और एकजुटता की भावना चाहने वालों के लिए पथप्रदर्शक बना हुआ है।”

 

पीवीआर आइनॉक्‍स अपने लोगों को अपनी बड़ी-बड़ी स्‍क्रीन्‍स पर इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिये बुला रही है। पीवीआर आइनॉक्‍स एक शानदार अनुभव की पेशकश करने जा रहा है, जिसमें राम मंदिर के उद्घाटन की भव्‍यता और महत्‍व का वर्णन होगा। यह अनूठा अवसर दर्शकों को एक साथ आने और इसके ऐतिहासिक महत्‍व के अनुसार बड़े पैमाने पर सांस्‍कृतिक उपलब्धि का उत्‍सव मनाने के‍ लिये आमंत्रित कर रहा है।

 

ज्‍यादा जानकारी पाने और लाइव स्‍क्रीनिंग के टिकट बुक करने के लिये पीवीआर आइनॉक्‍स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pvrcinemas.com/ पर जाएं।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button