आर्यावर्त बैंक द्वारा अपग्रेडेड CBS कंप्यूटर सेवा के अंतर्गत फिनेकल-10 का उद्घाटन
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).आर्यावर्त बैंक, जो उत्तर प्रदेश शासन, भारत सरकार एवं प्रायोजक बैंक बैंक ऑफ़ इंडिया का संयुक्त उपक्रम है एवं जो भारत सरकार के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक्ट 1976 द्वारा विधिपूर्वक स्थापित अंशदान कि दृष्टि से भारतीय स्टेट बैंक के बाद पूर्णतः सरकारी बैंक है (क्यूंकि कोई भी प्राइवेट शेयर नहीं है), उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में अपनी 1367 शाखाओं के द्वारा शहरी, अर्थशहरी, व मुख्यतः ग्रामीण जनता को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवा प्रदान करता आ रहा है. बैंक ने दिनांक 17.09.2024 को कम्प्यूटरीकरण सेवा के नवीनतम आयाम फिनेकल 10 को सेवा में जोड़कर ग्राहकों को अत्याधुनिक सेवाएँ प्रारंभ की।
बैंक के अध्यक्ष संतोष. एस. ने शुभ अवसर पर केक काटकर इस सुविधा का जनहित में विमोचन किया तथा उन्होंने इस अवसर पर बताया कि आर्यावर्त बैंक अपने कुशल व समर्पित स्टाफ के जरिये अपने सेवा क्षेत्र में अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक अरविन्द सिंह ने कहा कि ये अभी एक कदम है मंजिल तो ग्राहकों को नवीनतम तकनीक प्रदान करके ही मिलेगी। उन्होंने आई.टी. विभाग के मुख्य प्रबंधक राजेश वर्मा और उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। फिनेकल 10 द्वारा ग्राहकों को ना केवल उत्कृष्ट कम्प्यूटरीकृत बैंकिंग सेवा प्राप्त होगी वरन ये सिस्टम साइबर क्राइम से ग्राहकों को सुरक्षित करता है एवं ट्रांजेक्शन की तीव्रता समयबद्धता एवं पारदर्शिता भी सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष, एस., महाप्रबंधक अरविन्द सिंह, महाप्रबंधक जितेन्द्र प्रसाद, महाप्रबंधक रणधीर कुमार एवं विजिलेंस अधिकारी समीर देशपांडे एवं समस्त प्रधान कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।