उत्तर प्रदेश

एन.बी.आर.आई. में हिंदी पखवाड़ा समारोह का उद् घाटन

 

मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार

 

लखनऊ। सी.एस.आई.आर. – राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आज हिंदी पखवाड़ा समारोह का उदघाटन किया गया । इस अवसर पर लखनऊ स्थित सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान की निदेशिका डॉ. राधा रंगराजन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के पुस्तकालय द्वारा आयोजित हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया एवं हिंदी प्रोत्साहन पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए । मुख्य समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ अजित शासनी द्वारा मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. राधा रंगराजन ने बताया कि भारतवर्ष में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगो द्वारा हिंदी भाषा का प्रयोग प्राथमिक भाषा के रूप में किया जाता है । हमारी आम बोलचाल और कार्यों में प्रयुक्त भाषा का प्रभाव व्यवहार में भी प्रदर्शित होता है । डॉ. रंगराजन ने बताया कि आधुनिक दौर में सोशल मीडिया, सिनेमा, विज्ञापन के जरिये हिंदी भाषा को पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी पहचान बनाने में बढ़त हासिल हुई हैं । उन्होंने ने सभी से हिंदी के प्रयोग को आगे बढ़ाने एवं हिंदी पुस्तकों को अपनाने पर बल दिया ।

इस अवसर पर संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य सचिव डॉ कृष्ण कुमार रावत द्वारा संस्थान द्वारा पिछले एक वर्ष में कार्यालय में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु की गयी गतिविधियों तथा वर्त्तमान हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी ।

कार्यक्रम के अंत में संस्थान की राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण तिवारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button