मैम फेस्ट’ का सफल आयोजन हुआ संपन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।मैम ग्रुप फॉउंडेशन की तरफ से सोमवार को ‘मैम फेस्ट’ का सफल आयोजन संपन्न हुआ। मैम ग्रुप फाउंडेशन की फाउंडर एंड सीईओ जान्हवी मिश्रा ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व कला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देना बताया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। मशहूर अभिनेता अनिल रस्तोगी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
‘ मैम फेस्ट’ का आयोजन सोमवार दिनांक 30 सितंबर को लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित होटल उहास में संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में फलक नाज़ को मिस यूपी के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं हिमांशी द्विवेदी को मिस लखनऊ के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मिस गोरखपुर के रूप में अंजली व मिस कन्नौज के रूप में अवर्तिका को सम्मानित किया गया। महज 21 वर्ष की उम्र से स्टार्टअप रन कर रही ‘मैम ग्रुप फाउंडेशन’ की फाउंडर एंड सीईओ जान्हवी मिश्रा ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वालंटियर्स का भी बड़ा योगदान रहा।एम डी ए कोहिनूर यूपी अचीवमेंट अवॉर्ड डांसिंग विजेताआर्गनाइजर डारेक्टर कौरियोग्राफर मोनी मिश्रा , बच्चों की गणेश वन्दना प्रस्तुति प्राची आस्था माही ,जोया,शिवा,मिनाक्षी,डांसिंग विजेताने की। बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जान्हवी मिश्रा की तरफ से सभी वालन्टीयर्स को भी सम्मानित किया गया।