उत्तर प्रदेश

एनसीसी उ0 प्र0 निदेशालय, लखनऊ ने राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय उ0 प्र0 के तत्वाधान में गोमती रिवर फ्रंट पर योग दिवस मनाया।

"एनसीसी कैडेटों द्वारा योग दिवस का आयोजन"

 

मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार

“योग हमारे पूर्वजों द्वारा दिया गया एक अनोखा उपहार है जिसके माध्यम से हम एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग ,स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को प्राप्त कर सकते हैं”- – मेजर जनरल विक्रम कुमार।

दिनांक 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को एनसीसी उत्तर प्रदेश निदेशालय, लखनऊ ने राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गोमती रिवर फ्रंट पर योग दिवस मनाया।

 

एनसीसी के 6000 कैडेट्स , अधिकारीगण ,पीआई स्टाफ व सिविल स्टाफ ने जोश, ऊर्जा व उत्साह के साथ वातावरण को एक अद्भुत संदेश दिया। योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स के साथ जो लोग इस मौके के साक्षी बने उन लोगों ने स्वयं में चेतना और जागृति महसूस की और प्रण लिया कि हमें भी योग के लिए इतना ही प्रेरित होना है जितने यह एनसीसी कैडेट्स।

 

,विश्व योग दिवस’ के मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर उत्तर प्रदेश निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने योग को लेकर कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2024 के लिए योग थीम है- “योग स्वयं और समाज के लिए” जिसका उद्देश्य है”स्वयं योग करें और समाज को प्रेरित करें ,एक-एक व्यक्ति से समाज बनता है। यदि समाज का एक-एक व्यक्ति योग को धारण करेगा तो देश व संपूर्ण विश्व चुस्त – दुरुस्त, खुशहाल व रोग मुक्त होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “योग हमारे पूर्वजों द्वारा दिया गया एक अनोखा उपहार है जिसके माध्यम से हम एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और सुकून भरे शरीर को प्राप्त कर सकते हैं”।

 

एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा जोश व उत्साह से लबरेज, अनुशासन के साथ शांत चित योग मुद्रा में बैठे हुए एनसीसी कैडेट्स की तारीफ की।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में संपूर्ण योग कार्यक्रम के संचालक अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ, ब्रिगेडियर पुनेठा के साथ अपर महानिदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश ,मेजर जनरल विक्रम कुमार का स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए।

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेशनल कैडेट कोर लखनऊ ने शानदार और अद्भुत प्रदर्शन कर जल ,थल ,नभ के माध्यम से योग का संदेश दिया।

सभी विंग के एनसीसी कैडेट ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए यह संदेश दिया कि किस प्रकार योग द्वारा स्वयं से समाज को जोड़ा जा सकता है।

उक्त मौके पर गोमती रिवर फ्रंट लखनऊ के दोनों तरफ जब 6000 एनसीसी परिवार ने एक साथ मिलकर योग की आठ मुद्राएं बनाई वह स्वयं में काबिले तारीफ था। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती रचना गोविल, एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले सूबेदार मेजर जीतू राय, पूर्व एनसीसी कैडेट नीरज कश्यप 63 यूपी बटालियन एनसीसी एवं इनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी चौरसिया 5 यूपी स्क्वाड्रन एनसीसी इस मौके पर अपनी उपस्थिति मौजूद की।

 

यह देख कार्यक्रम में मौजूद लोग एनसीसी कैडेट्स की तारीफ कर रहे थे व आम जनता भी प्रभावित हुए बिना नहीं रूक सकी।

 

ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा, एनसीसी ग्रुप कमांडर लखनऊ ने बताया कि एनसीसी के माध्यम से हम संपूर्ण योग वर्ष में उन सभी व्यक्तियों को योग के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित करने की कोशिश करेंगे, जिन्होंने अभी तक योग को अपने जीवन में धारण नहीं किया है।

 

कार्यक्रम के समापन में अपर महानिदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार ने योग गुरु को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और एनसीसी कैडेटों एवं संचालन टीम को सम्मानित किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

 

कार्यक्रम के अंत में योग समारोह

के निर्देशक व संचालक अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने अपर महानिदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश, मेजर जनरल विक्रम कुमार व ग्रुप कमांडर लखनऊ ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा का आभार जताया व मुख्य गेट पर लगे एनसीसी योगा सिग्नेचर बोर्ड पर एडीजी और ग्रुप कमांडर का हस्ताक्षर लिया।

 

इसी क्रम में हस्ताक्षर बोर्ड पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति, कमान अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स व कर्मचारियों ने अपना अपना हस्ताक्षर किया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button