आयुर्वेदिक पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम संस्था जी0एस0 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी (हेल्पिंग हैंडस ग्रुप) लखनऊ के माध्यम से सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा विद्यालय में आयुर्वेदिक पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम
संस्था जी0एस0 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी (हेल्पिंग हैंडस ग्रुप) लखनऊ के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल परिषदीय स्पोर्ट काम्प्लेक्स भरोसा, निकट भारत पेट्रोलियम, आगरा एक्सप्रेस वे, मोहान रोड,लखनऊ में आयोजित हुआ, पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकगण और विद्यार्थीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे, अभियान की शुरुवात प्रधानाचार्य महोदय द्वारा एक पौधारोपण के साथ हुईं,जिसमें सभी विद्यार्थियों ने एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाकर आयुर्वेदिक पौधों की देखभाल के लिए शपथ ली।संस्था की ओर से कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती शुभा श्रीवास्तव जी ने श्री वीरेंद्र कुमार (प्रधानाचार्य) जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव जी ने श्रीमती खुशबू गोश्वामी जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।। विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकगण और भारी संख्या में बच्चों ने आयुर्वेदिक पौधों का पौधारोपण किया।सभी ने अपने हाथों से पौधारोपण करके एक पेड़ माँ के नाम लगाया,कार्यक्रम में श्रीमती खुशबू गोस्वामी जी ने बच्चों से हिन्दी दिवस पर अपने विचार रखने को कहा और क्विज प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया और वर्ष 2023-24 में विद्यालय के कक्षा एक से आठ में प्रथम श्रेणी में आये बच्चों को संस्था के अध्यक्ष श्रीमती शुभा श्रीवास्तव, श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव और श्री हिमांशु गुप्ता जी के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए। विद्यालय में छात्र -छात्राओं ने हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर व्याख्यान कार्यशाला , प्रतियोगी प्रश्न-उत्तरी कार्यक्रम आयोजित हुआ और संस्था द्वारा उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किये और पौधारोपण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, संस्था जी0 एस0 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ की ओर से श्रीमती शुभा श्रीवास्तव,खुशबू गोस्वामी, सर्वश्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव,आर. के. गोस्वामी, हिमांशु गुप्ता,और विद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण और शिक्षकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्रीमती खुशबू गोस्वामी जी ( फाउंडर मैग्नेटोमिंड्स ) ने कार्यक्रम में बच्चों को हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर कार्यशाला आयोजित की और अंग्रेजी भाषा के प्रयोग के बारे भी बताया साथ -साथ पर्यावरण और आयुर्वेदिक पौधों के पौधारोपण से वातावरण में होने फायदे के बारे में भी बताया और उनकी देखरेख करने के लिए भी सुझाव दिए । कार्यक्रम में बच्चों ने पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यशाला और एक पौधा अपनी माँ के नामकार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव श्री अरुण कुमार शुक्ला ने प्रधानाचार्य महोदय का ह्रदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।