21 अगस्त ‘भारत बंद’ को आरपीआई का समर्थन
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ। 20 अगस्त 2024। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के भारत बंद आह्वान को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) ने समर्थन किया है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कोटे में क्रीमीलेयर का मानदंड लागू करने का कदम ग़लत है। ये पूरी तरह से अनुसूचित जाति/जनजाति की एकता को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास है। आज भी समाज में अनुसूचित जाति/जनजाति के खिलाफ अन्याय बंद नहीं हुए हैं, इसलिए क्रीमीलेयर के मानदंड की बात करना सामाजिक न्याय के खिलाफ है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण जाति पर आधारित है। इसलिए आरपीआई(ए) अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण में क्रीमी लेयर के मानदंड लागू करने के विरोध में हो रहे भारतबंद का समर्थन करती है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि दलित समाज की एकता ही उनकी ताकत है जो उनको आगे लेकर जाती है लेकिन कई लोग इस एकता से घबराते हैं इसलिए वो बँटवारा करना चाहते हैं।