एनसीसी 67 यूपी बटालियन द्वारा लखनऊ रिवर फ्रंट पर दसवें सामूहिक अंतरराष्ट्रीय योगाभ्यास का आयोजन
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ: दसवें अनर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 67 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा लखनऊ के गोमती तट पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा थे , इसके अलावा 67 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव , प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे पी मिश्रा, सूबेदार मेजर रंजीत कुमार सहित एएनओ, सीटीओ , जेसीओ तथा एनसीओ व कैडेट्स की उपस्थिति में योगाभ्यास किया गया। जिसमे कुल 665 लोगो ने हिस्सा लिया।
यहां पर नदी किनारे एनसीसी के कैडेटों ने यूपी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल के साथ योगाभ्यास में भाग लिया और व्यवस्थित तरीके से अनुशासन की मिशाल पेश की।
अनर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर
पर अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेजर जनरल विक्रम कुमार साहब ने बताया कि स्वस्थ होने के लिए योगा काफी जरूरत बन गई हैं।अगर आपका शरीर स्वस्थ है तभी आप कुछ कर सकते हैं।
आज हमने एनसीसी के माध्यम से समाज और घर-घर को जागरूक करने का उत्तम मार्ग चुना है।
इसके बाद वे सभी एनसीसी के प्रतिभावान कैडेट से मिले तथा योगा कैडेट इंस्ट्रक्टर को पुरस्कृत किया।