नही हुआ चोरियों खुलासा तो हरकत में आया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
आरएल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचा एसोसिएशन
● चोरियो से परेशान हो गई जनता सिर्फ झूठ बोल रहे मोहनलालगंज, नगराम और गोसाईगंज थानेदार
● दर्जन भर चोरियों पर न एसीपी दे रहे ध्यान न डीसीपी केशव ले रहे संज्ञान
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लगातार राजधानी में चोरियो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन खुलासे की बजाय सिर्फ झूठे आश्वासन जनता के सामने दिए जा रहे है। ऐसा ही मोहनलालगंज, नगराम, निगोहां और गोसाईगंज के थाना क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अब जनता का विश्वास थानेदारो के नेतृत्व से उठता जा रहा है। जिसके चलते आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री आर. एल. पाण्डेय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न घटनाओं को लेकर पुलिस आयुक्त लखनऊ को पत्र सौंपा। लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले साउथ जोन के थाना मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, थाना क्षेत्रों में अब तक एक दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है, लेकिन छोटी मोटी घटनाओं के अनावरण के अलावा साउथ जोन के आला अफसरों को बड़ी चोरियों के अनावरण में अब तक सफलता नहीं मिली है, घरों और दुकानों में हुई चोरियों के चलते अब ग्रामीणों के मन में भय व्याप्त है तो वही थाना क्षेत्र के व्यापारियों का दुकान खोलना भी मुश्किल हो गया है, इस संबंध में कई बार ए.सी.पी. और डी.सी.पी. को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उनके द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिससे लगातार क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। इस पहल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। महामंत्री आरएल पांडेय के नेतृत्व में जिला मंत्री फुरकान राईन, तहसील अध्यक्ष दिलीप, उत्कर्ष सिंह, उपाध्यक्ष सचिन तिवारी, देवेंद्र तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।