उत्तर प्रदेश

प्रत्येक जनपद में लैंडबैंक बढ़ाकर आमजन को सस्ते और अच्छे मकान उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहिए 

 

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 

लखनऊ।विश्वेश्वरैया भवन, इन्दिरा नगर, लखनऊ में आयोजित इन्जीनियर्स एसोसिएशन के छब्बीसवें महाधिवेशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद पर निर्वाचन हुआ एवं अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। खुले सत्र में अभियन्ताओं द्वारा तकनीकी विषयों पर चर्चा की गई तथा विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की गई। कार्यकम के दूसरे सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव नीरज शुक्ला तथा यू०पी०ई०ए० के अध्यक्ष वी० के० श्रीवास्तव उपस्थित रहे। एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठता सूची, कैशलेस चिकित्सा, “कैडर रिव्यु तथा अधीक्षण अभियन्ता के पद पर उच्चीकृत वेतन अनुमन्य किये जाने की मॉग रखी गई। अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, एवं अपर आवास आयुक्त एवं सचिव द्वारा एसोसिएशन की उक्त मोंगों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया। नितिन रमेश गोकर्ण ने इंजीनियर्स एसोसिएशन उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद के अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आवास विकास परिषद के अभियन्ताओं को बधाई देता हूँ कि उ०प्र० को सजाने सवॉरने में परिषद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने लैडबैंक बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद मे लैडबैंक बढ़ाकर आमजन को सस्ते और अच्छे मकान उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहिए तथा लोगों को सस्ता, सुलभ और अच्छा मकान बनाने के लिये संकल्पबद्ध होकर काम करना चाहिये। आवास विकास परिषद प्रदेश के निर्माण की नीव का पत्थर है।

नई कार्यकारिणी का चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ तथा चयनित पदाधिकारी निम्नवत हैः-

अध्यक्ष

इं० अभिषेक नाथ तिवारी

उपाध्यक्ष

इं० राम लखन

महासचिव

इं० शशांक पाण्डेय

अतिरिक्त महासचिव

इं० अंकुश वर्मा

कोषाध्यक्ष

इं० कृष्ण कुमार

भवन सचिव

इं० अंगद यादव

प्रचार सचिव

इं० श्रुति सिंह

सांस्कृतिक सचिव

इं० धनन्जय गुप्ता

सम्प्रेक्षक, इंजी० एसोसिएशन

इं० उमानाथ शुक्ला

सचिव, परिवार कल्याण योजना

इं० अभिषेक राज

कोषाध्यक्ष, परिवार कल्याण योजना

इं० राहुल कुमार यादव

सम्प्रेक्षक, परिवार कल्याण योजना

इं० स्वाती सिंह प्रथम

निवर्तमान अध्यक्ष, (पदेन सदस्य)

इं० दीप कुमार गुप्ता

परिषद की इंजीनियर्स एसोसिएशन मे अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन, उपाध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन, महासचिव पद हेतु दो नामांकन एवं अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी में चयनित पदाधिकारियों को अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नितिन रमश गोकर्ण, द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button