उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
कहीं भी जाइए, ग्लोब कैफ़े जरूर आइए
लखनऊ। किसी ने सच कहा है सारी नेमतें बेकार थी क्योंकि अच्छी चाय की दरकार थी। इसी कहावत को देखते हुए क्रिसमस के मौके पर बर्लिंगटन चौराहे के पास में ओसीआर बिल्डिंग के पीछे ग्लोब कैफे का शुभारंभ एहतेशाम अहमद उर्फ शेखू भाई के वालिद अब्दुल रऊफ द्वारा किया गया। चाय के अलावा यहां पर बर्गर, सैंडविच, पेटीज, पेस्ट्री, केक्स का ऐसा बेहतरीन जाएगा आपको मिलेगा कि आप अगर एक बार यहां गए तो दोबारा आपके कदम यहां आ जाएंगे।
ग्लोब कैफ़े के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के जाने-माने डॉ राशिद हुसैन, एसपी ट्रैफिक बलवंत चौहान, स्टैंडिंग काउंसिल संजीत सिंह, नामचीन अधिवक्ता अनु यादव, वसीम अहमद, मोहम्मद हनीफ, जावेद खान, तौसीफ बेग, मोहम्मद शरीफ, नवाब ,नन्हे सैफ , सिद्दीकी और वरिष्ठ मीडिया कोआर्डिनेटर फिरोज आलम मौजूद थे।