उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न करना बंद करें: रोहित अग्रवाल

  • रालोद प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ रोहित अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रोहित अग्रवाल ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर इनवेस्टर्स मीट करके प्रदेश में निवेश बढ़ाने की कोशिश कर रही है, दूसरी ओर अपने ही व्यापारियों का शोषण कर रही है, यह समझ से परे है। ज्ञापन में रोहित अग्रवाल ने प्रदेश में व्यापारियों के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बारे में अवगत कराया, साथ ही उन्होंने कहा कि दशकों पूर्व बने अस्पताल, होटल और व्यवसायिक बिल्डिंग्स को अवैध बताकर प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

रोहित अग्रवाल ने राज्यपाल से आग्रह किया कि बिल्डिंग्स को गिराने के अलावा कोई अन्य कोई समाधान निकाला जाए जिससे व्यापारियों का शोषण बंद हो। रोहित ने बाजारों में पार्किंग एवं फुटकर खरीदारी के लिए एक अलग पट्टी बनाने की माँग रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का मूल्य नहीं मिल पा रहा है, दूसरी तरफ प्रदेश में राइस मील और फ्लोर मीलों की संख्या घटती जा रही है,मीलों की घटती संख्या पर रोहितअग्रवाल ने चिंता व्यक्त की। रालोद नेता ने कुक्कुट उद्योग से जुड़े व्यापारियों की समस्या से राज्यपाल को अवगत कराया,उन्होंने दिल्ली, हरियाणा,तेलंगाना की तर्जÞ पर कुक्कुट उद्योग से जुड़े व्यापारियों को सब्सिडी देने की मांग रखी।

वहीं, हाल ही में हुई जीएसटी की छापेमारी को लेकर भी रोहित अग्रवाल ने राज्यपाल से चर्चा करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से नियमों के विरुद्ध जाकर सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न करना बंद करें। रोहित अग्रवाल ने सभी बिंदुओं पर राज्यपाल से चर्चा कर उनको अपना ज्ञापन सौंपा। व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल के साथ डॉ. विवेक श्रीवास्तव, मुर्तजा अली, अंबुज पटेल (राष्ट्रीय महासचिव युवा), अमन पांडे (प्रदेश अध्यक्ष छात्र), संजय गोयनका (कुक्कुट उद्योग), एस.एन.त्रिवेदी (सदस्यता प्रभारी), आर.पी.सिंह चौहान (प्रदेश महासचिव), रजनीकांत मिश्रा (नेता राष्ट्रीय लोकदल) मौजूद रहे।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button