उत्तर प्रदेश

मिस्टर एंड मिस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2024 ‘ का लखनऊ में हुआ आयोजन

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

लखनऊ: रविवार के दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिस्टर एंड मिस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2024 ‘ का आयोजन हुआ। प्रोग्राम शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्थित” गन्ना संस्थान ऑडिटोरियम ‘” में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे देशभर से तमाम गणमान्य उपस्थित थे। लखनऊ के 150 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए।

इस पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मिस्टर एंड मिस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2024’ के प्रेसिडेंट ‘साजिद अहमद’ ने बताया कि लखनऊ में इस तरह की प्रतियोगिता हो रही है। जो कि इसमें कई दिग्गज लोगो को सम्मानित किया जाएगा। सबसे पहले 55 किग्रा. की कैटेगरी का मैच होगा, जो धीरे-धीरे 80 किग्रा. तक जाएगी। उसी दौरान लखनऊ वूमेन कैटेगरी, मेल फिटनेस मॉडल, मेल क्लासिक फिजिक और इसके बाद विजेताओं के नामों का एलान होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नीरज सिंह जी युवा भाजपा नेता ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिस्टर राम निवास मलिक( मिस्टर वर्ल्ड, मिस्टर एशिया, मिस्टर इंडिया 4 बार ) एवं श्री संजना दलक( मिस साउथ,मिस एशिया,मिस इंडिया) के उच्चे स्तर के विजेता हासिल किए हैं । इस कार्यक्रम में विजय सिंह मीना( सीनियर आईपीएस), श्री अपर्णा कुमार (आईपीएस जनरल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स कंट्रोल एसोसिएशन ) , आनंदेश्वर पांडेय (जनरल सेक्रेटरी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन), विश्वासराव (यूपी बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन ,जनरल सेक्रेटरी) नेशनल जजिंग फिरोज खान ( मेरठ), संजय मिश्रा (दिल्ली) सोहेल राणा , आशिरआगा उपस्थित थे। साथ ही इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर साजिद अहमद और विश्वास राव (प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी, मिस्टर एंड मिस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2024) भी अपनी उपस्थिति दर्ज रहेंगी।

इस मिस्टर एंड मिस लखनऊ बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2024 के विनर नंबर 1 चैम्पियन गौरव कंसल (31000 धनराशि) एंड सेकंड विजेता रनर अप मोहम्मद फैसल ( 11000 धनराशि) प्राप्त हुई।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button