लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए
अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ, 14 मई, 2024: बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, जिसका प्रभाव कुछ ऐसा हो कि दोबारा भी वह उसी जगह पर ठहरे, और अपने परिचितों को भी समान सुझाव दे। ग्राहकों की इस जरुरत को अमल में लाते हुए, ओयो ने इस वर्ष लखनऊ में 25 सेल्फ-ऑपरेटेड होटल्स शुरू करने की घोषणा की है। शुरुआती चरण में चार होटल्स शुरू भी हो चुके हैं। ओयो रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साझेदारी कर रहा है, ताकि होटल्स शुरू करने के लिए बेहतर क्षेत्रों और सम्पत्तियों का पता लगाया जा सके।
वरुण जैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ओयो, ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक ऐसे आवास की स्थापना करना है, जिसमें ओयो, होटल ऑपरेटर्स और संपत्ति के मालिकों सहित ग्राहकों को भी फायदा पहुँचे। चाहे हमारे मेहमान अपनी व्यावसायिक यात्रा पर हों, पारिवारिक अवकाश पर अपने शहर से बाहर आए हों, या फिर अकेले ही एडवेंचर ट्रिप पर निकले हों, ओयो के माध्यम से उन्हें टॉप-रेटेड होटल्स में ठहरने के विभिन्न विकल्प मिलेंगे, जो न सिर्फ उनकी यात्रा को सुगम बनाएँगे, बल्कि उनके बजट के भी अनुरूप होंगे।”
इन होटल्स का संचालन ओयो के प्रोफेशनल होटल ऑपरेटर्स करेंगे। ऐसे में, संपत्ति के मालिक अपनी संपत्ति ओयो को पट्टे पर दे सकते हैं, जिसका उचित रख-रखाव और साफ-सफाई का जिम्मा ओयो का रहेगा। ये तमाम होटल्स ओयो की ऐप और वेबसाइट पर ‘सर्विस्ड बाए ओयो’ होटल्स के अंतर्गत शामिल होंगी।