डा. एल.पी.लाल कॉलेज के मेधावियों को विधायक डा. नीरज बोरा ने किया सम्मानित
लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित सेवा संस्थान परिसर, में प्रातः मेधावी छात्र /छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लखनऊ उत्तर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डा. नीरज बोरा ने डा. एल.पी.लाल कॉलेज, भिठोली, आई.आई. एम. रोड के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 के मेधावियों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में जय सिंह विष्णु (93%)सुमित वर्मा(91.33), मोहम्मद शोएब,अजय सिंह चौहान,तनु यादव,साहिबा आरिफ, अदिति त्रिवेदी, आरुषि यादव आदि रहे जिन्होंने कठिन परिश्रम से सफलता का नया इतिहास लिखा। समारोह में क्षेत्रीय सभासद श्रीमती रश्मि सिंह एवं सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
समस्त मेधावियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री डा. नीरज बोरा ने कहा अपना अध्ययन बहुत ही लगन और शांतिपूर्ण तरीके से करें। जब आप सफल होंगे तो उसकी हलचल पूरे देश में सुनाई पड़ेगी। देश को आने वाले समय में योग्य इंजीनियर, डाक्टर, प्रोफेसर, उद्यमी, प्रशासनिक अधिकारियों की आवश्यकता है। इस कारण युवाओं को चाहिए कि वह हर दिशा में तरक्की करें और बहुमुखी ज्ञान प्राप्त करें। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों का विशेष आभार व्यक्त किया जिनकी लगन और परिश्रम से ऐसे होनहार छात्र उत्तम परिणाम ला सके हैं।