बड़ी खबरबिजनेस

सोच ने लॉन्‍च किया अपना नया ‘समर कलेक्‍शन 2023’

सबसे बड़े ऑकेज़न एण्‍ड ईवनिंग वियर ब्राण्‍ड ‘सोच’ ने अपना नया स्प्रिंग समर कलेक्‍शन 2023 लॉन्‍च किया है। सोच का यह नया कलेक्‍शन पारंपरिक भारतीय कला एवं शिल्‍प की समृद्ध विरासत से प्रेरित है, जिसे देश के हर कोने में पाया जा सकता है। गुजरात के पेचीदा म्‍युरल क्राफ्ट्स से लेकिर इकट की प्राचीन बुनाई की तकनीकों और डोर फ्रंट में सजावटी कला की समृद्ध परंपरा तक, यह कलेक्‍शन उन पारंपरिक कला रूपों की विविधतापूर्ण श्रृंखला – कोलम, लिप्‍पन आर्ट और इकट को सम्‍मान देता है, जो सदियों से भारतीय संस्‍कृति का हिस्‍सा रहे हैं।

“कोलम एडिट’’ रंगोली के रूप में सफेद चावल के चूर्ण से घर पर रोजाना उकेरी जाने वाली ज्‍यामितीय आकृतियों से प्रेरित है। इस कलेक्‍शन में पेचीदा ज्‍यामितीय आकृतियाँ और कोलम की कला से प्रेरित एम्‍ब्रॉइडरी हैं“’म्‍युस ऑफ मिरर्स’’ कैप्‍सूल गुजरात के कच्‍छ के पारंपरिक लिप्‍पन म्‍युरल क्राफ्ट से प्रेरित है। इसके पेचीदा पैटर्न्‍स हर कपड़े की गर्दन, बांह, बॉर्डर और रूपरेखाओं को उम्‍दा बनाते हैं।आखिर में, “इकट इम्‍प्रेशंस’’ की साड़ियाँ पारंपरिक इकट बुनाई से प्रेरित हैं। इस कलेक्‍शन में टाइ-डाइ और बुनाई की पेचीदा और काफी मेहनत मांगने वाली तकनीक से बने पैटर्न्‍स हैं। इसमें सम्‍भलपुरी, पोचमपल्‍ली और पटोला के सिंगल और डबल इकट प्रिंट्स शामिल हैं।

सोच स्प्रिंग समर कलेक्‍शन 2023 के रंग हल्‍के, गर्मियों के लिये उपयुक्‍त हैं और उन पेस्‍टल कलर्स पर जोर देते हैं, जो इस मौसम के सार को संजोते हैं। इस कलेक्‍शन में साड़ियाँ, सलवार सूट, कुर्ते, ट्यूनिक्‍स, कुर्ता सेट्स, लहंगे, कफ्तान, आदि कई रंगों में उपलब्‍ध हैं और इसलिये यह किसी भी अवसर के लिये सबसे बढ़िया है। समर कलेक्‍शन में पारंपरिक छपाई, पेचीदा कारीगरी और लुभावने डिजाइन हैं। सहज रूपरेखाओं, खुशनुमा संरचनाओं और हल्‍के-फुल्‍के कपड़ों के साथ यह कलेक्‍शन आपको गर्मियों में बाहर निकलकर अपनी चमक बिखेरने का मौका देने के लिये बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है।समर कलेक्‍शन की कीमत 798 रूपये से शुरू होती है और यह सोच के सभी आउटलेट्स और ऑनलाइन उपलब्‍ध है।

 

 

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button