अन्तर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग

स्थापना दिवस पर 102 अभियंताओं का सम्मान इं. जे.पी. सिंह को मिला संघ रत्न सम्मान

 

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

लखनऊ 24 जनवरी। लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. अरविन्द्र कुमार जैन, प्रमुख अभियंता ग्रामीण संड़क इं. विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. ए.के. अग्रवाल एवं परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी संघ का निर्विवाद रूप से सौ का आंकडा वह भी विशेष उपलब्धियों के साथ पूरा करना इस बॉत का प्रमाण है कि संघ के प्रति सदस्यों का विश्वास जमा हुआ है। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियस्र से कहा कि देश के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए उनका फर्ज है कि वे सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर विकास कार्याे में अपनी भागीदारी दर्ज कराये। उन्होंने इस दौरान आयोध्या के रामपथ की चर्चा करते हुए कहा कि इस रामपथ के निर्मांण में अवर अभियंताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस पथ के निर्माण में दिन रात एक कर अवर अभियंताओं ने इसे रिकार्ड समय में तैयार कराया और इस पर प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही लाखों लोगों का गमन हो चुका है। संघ के 102 स्थापना दिवस समारोह में संघ द्वारा 61 से 91 वर्ष के 102 सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ द्वारा बाराबंकी के इं. जय प्रताप सिंह को संघ रत्न से सम्मानित किया गया।

 

स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी . द्विवेदी ने कहा कि आज संघ एक वटवृक्ष की तरह अपने सदस्यों की रक्षा के लिए खड़ा है। हमारे अग्रजों ने इसके लिए बड़ी कुर्बानिया दी है। संघ ने काफी कुछ हासिल किया है। संघ को आईएसओ अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। हमारा पूरा प्रयास है कि हम संघ की गरिमा को बनाए रखकर अपने सदस्यों के हितार्थ प्रयासों को जारी रखेगें। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने उपस्थित देश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स से आहावान किया कि वे पुरानी पेशन बहाली के लिए एक मंच पर आए। उन्होंने आशा जताई की जल्द ही केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लिया जा सकता है।

स्थापना दिवस के अवसर पर इ. दिवाकर राय, इं. एल.एन. सचान, इं. अमरनाथर्, इं.के.डी. ़िद्ववेदी, इं. एस.एन. श्रीवास्तव,इं एस.एस. यादव, इं. विश्वनाथ त्रिपाठी, इं. संजय कुमार पाण्डेय, इं. आर.पी. यादव, इं. सुनील श्रीवास्तव, इं. ए.के.मिश्रा, इं. हेमेन्द्र प्रताप सहित 102 सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी ने किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अभियंता इं. परवेज, डिप्टी डायरेक्टर डा. संजय हिन्द, रीता गंगवार, शशि किरन, डिप्लोंमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष एस.पी. मिश्रा, शिवशंकर दुबे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, मंत्री वित्त ए.के. मिश्रा, इं.ओ. पी. यादव, इं. वी.के. पाण्डेयख् राजकीय निर्माण निगम से इं. एस.डी. द्विवेदी, राज्य विद्वुत से इं.जे.बी. पटेल, इं. जयप्रकाश, इे. राघवेन्द्र गुप्ता, संघ के महामंत्री इं. प्रकाश चन्द्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार, एस.के. त्रिपाठी, इं. राजेश वर्मा, इं. सुनील पाण्डेय, इं. राजेश श्रीवास्तव, विभागीग संघ के शिव कुमार यादव, सुभाष चन्द्र मिश्रा, वीरन्द्र कुमार यादव, ओम प्रकाश पटेल, सुनील कुमार यादव, जय प्रकाश तिवारी, लेखपाल संघ से सुजीत कुमार पदाधिकारियों के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button