अन्य प्रदेश

मप्रः रतलाम में बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, पांच की मौत, 10 घायल

  • मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार शाम को एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक डेढ़ वर्षीय बालक समेत 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि ट्रक एक टायर फट गया था, जिसके चलते वह बेकाबू होकर लोगों और बाइकों को कुचलता हुआ निकल गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे महू-नीमच राजमार्ग (फोरलेन) पर रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा फंटे के पास हुआ। यहां लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बेकाबू ट्रक (ट्राला) ने उन्हें रौंद दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। कुल 10 घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कान्हा राठौड़ निवासी ग्राम विरियाखेड़ी थाना बड़नगर (उज्जैन) के पुत्र सौर्य का मान कार्यक्रम सातरुंडा से करीब दो किलोमीदर पहाड़ी पर स्थित कंवलका माताजी मंदिर परिसर में था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे, उनके स्वजन, रिश्तेदार व अन्य परिचित लोग रविवार सुबह करीब आठ बजे मंदिंर पहुंच गए थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी लोग अपने घर जाने के लिए शाम करीब पांच बजे सातरुंडा फंटे पर यात्री प्रतीक्षालय के पास बस का इतंजार कर रहे थे। तभी भैंसे लेकर रतलाम से इंदौर की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होते हुए बाइकों व लोगों को चपेट में लेता हुआ डिवाइडर से जा टकराया।

रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र कुमरा सूर्यवंशी ने बताया कि टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका समुचित इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में चार लोगों की पहचान हुई है, जिनमें 40 वर्षीय भरत पुत्र आत्माराम चंगेसिया निवासी ग्राम लेबड़ जिला धार, 42 वर्षीय पारस पाटीदार पुत्र शंकरलाल पाटीदार निवासी ग्राम सिमलावदा थाना बिलपांक, 42 वर्षीय भंवरलाल पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम बखतगढ़ जिला धार और 35 वर्षीय किरण निवासी घोड़ाघाट शामिल है। एक मृतक की शिनाख्त के पुलिस प्रयास कर रही है।

इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा कियांश और उसकी मां राखी भी घायल हो गए। अफरा-तफरी के दौरान डेढ़ साल का मासूम घटनास्थल पर ही छूट गया था, जिसे स्थानीय भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल ने संभाला और बाद में उसे कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे, जहां उसे बच्चे के पिता और दादी को सुपुर्द किया गया। हादसे में राखी पत्नी कन्हैया लाल धाकड़ निवासी बागरौद, विशाल पुत्र भंवरलाल चौरड़िया निवासी बरवलगढ़, भागीरथ पुत्र दुलाजी निवासी घटघारा, खुशबु पुत्री भंवरलाल चौरड़िया बरवलगढ़, मंगल पुत्र गोपाल परमार निवासी ढोलाना, मधु पुत्री शंभू परमार निवासी ढोलाना, शांतिबाई पत्नी शंभूलाल परमार निवासी ढोलाना, संगीता पत्नी पारस निवासी घोड़ाघाट, निकीत पुत्री भंवरलाल परमार निवासी बदनावर घायल हुए हैं।

शिवराज ने हादसे पर जताया दुखः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि रतलाम में ग्राम सातरुंडा के पास चौराहे पर हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित व घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button