Uncategorizedउत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के तत्वाधान में विशाल अति पिछड़ा समाज प्रतिनिधि सम्मेलन 4 फरवरी।

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

आज दिनांक 01.02.2024 प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता। सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी को आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रसन्ता है। अति पिछडे समाज की उन्होने जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने पर हम सभी लोग हर्षित है। क्योकि वह पिछड़े, दलितो और शोषितों के प्रेरणस्रोत रहे है उनके 100वें जन्मदिवस पर भारत रत्न देकर हम लोगों को कृतार्थ किया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के तत्वावधान में पाल, बघेल, धनगर, गाडरी, गडेरिया, चरवाहा महासभा द्वारा विशाल अति पिछड़ा समाज प्रतिनिधि सम्मेलन दिनांक 04 फरवरी 2024 समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान डा० एम० विश्वसरैया हाल लेते (गर्वनर हाउस के सामने लखनऊ ) में आयोजित है। उस कार्यक्रम में भी आप सबकी उपस्थिति मेरे लिए सौभाग्य होगा। जिसके मुख्य अतिथि उ०प्र० सरकार के उप मुख्यमंत्री मा० ब्रजेश पाठक जी होगे और अति पिछड़े व पाल समाज के उत्तर प्रदेश के सम्मानित बुद्धिजीवी प्रतिनिधि के रूप में पूरे प्रदेश से उपस्थित होगें। उक्त कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर के फार्मूले पर अति पिछड़ो को नौकरी में भागीदारी और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में संगठन के माध्यम से संगठन और सरकार को हम अपनी बात पहुँचायेगें और देश के प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी को पुनः 2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार बने । इसके लिए हम सब पिछड़े दलित, शोषित, किसान, मजदूर मिलकर तन, मन, धन से सरकार को बनायेगें। इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री उ०प्र० का विकास अनवरत हो रहा है और अभी हाल ही में 500 सालों से विचाराधीन जो ऐतिहासिक कार्य रामलला के विग्रह की स्थापना हुई है। यह देश – दुनिया में एक मिशाल के रूप में है और हम सभी संगठन के लोग आप समी पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से देश को अवगत कराना चाहते है कि कोई संशय नही है कि पुनः देश में एन०डी०ए० की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है उस सरकार में हम सभी लोग भागीदार

होगें।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button