वैश्य समाज सेवा उ0 प्र0 एवं हिंदू महिला सेवा समिति द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न।
मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता
राजधानी लखनऊ: वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति की ओर से आज लाटूश रोड स्थित होटल एसपी इंटरनेशनल पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार ने भगवान की झांकी पर धूप आरती व माल्यार्पण कर पाठ का आरंभ किया। इस अवसर पर माल की महारानी श्रीमती भावना सिंह जी भी उपस्थित रही, जिनका संस्था की संयोजक जय श्री प्रिया गुप्ता ने अंग वस्त्र पहनाकर तथा संस्था की महामंत्री इंदिरा उपाध्याय ने श्री राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। इस कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा, रमेश शुक्ला, रामकिशन वैश्य, गिरीश केसरवानी, संदीप पोद्दार, रोहित तिवारी, हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, मीडिया प्रभारी रेशी मित्तल, बबीता चौरसिया, पत्रकार अर्चना कश्यप, सदस्य वंदना त्रिपाठी, सदस्य दीपमाला साहू, सदस्य अन्नपूर्णा द्विवेदी, आदि लोग उपस्थित रहे। सुंदरकांड पाठ के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया।