शादी समारोह में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक में लगी चोट, पट्टी कराने के बाद धरने पर बैठे
संतकबीर नगर : जिले के एक गांव में शादी समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इससे उनकी नाक में चोट लग गई. नाक से खून आने पर समर्थक उन्हें लेकर खलीलाबाद जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने पट्टी की. कैबिनेट मंत्री के समर्थकों ने इस घटना के लिए सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया. वहीं इलाज के बाद कैबिनेट मंत्री अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
संतकबीर नगर जिले की 62 लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. रविवार की रात संजय निषाद बेटे के संसदीय क्षेत्र मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान सपा समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गए. उनकी नाक में चोट लगी.
समर्थक कैबिनेट मंत्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उनकी मरहम-पट्टी की गई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया.वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
कुछ देर बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता पहुंच गए. उन्होंने मंत्री से शिकायती पत्र लिया. इसके बाद उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया. मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. वहीं चर्चा है पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को भी हिरासत में लिया है.