उत्तर प्रदेश

मुख्य मंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के लिए चुने गए सीएम फ़ेलोज़ को कराया भरवारा एसटीपी का भ्रमण

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

लखनऊ, 26 फरवरी 2024:राजधानी लखनऊ में वन सिटी वन ऑपरेटर के तहत सीवर मेंटेनेंस का काम देखने वाली सुएज इंडिया ने सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित 100 सीएम फेलोज को एशिया के सबसे बड़े एसटीपी प्लांट भरवारा का भ्रमण करवाया। इस दौरान फेलो को प्लांट की कार्यप्रणाली समझाई गई और उन्हें भागीदारी का प्रमाण पत्र और टी शर्ट प्रदान किए गए।

सुएज इंडिया ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी सीएम फेलोज को अपशिष्ट जल उपचार और अपशिष्ट जल के बुनियादी ढांचे के बारे में समझाया जाए। उन्हें यह भी बताया गया कि आने वाले समय में बेहतर योजना बनाने के लिए वर्तमान शहरों के सामने आने वाली चुनौतियों का ज्ञान होना उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

सीएम फेलोशिप कार्यक्रम आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत नगर विकास विभाग द्वारा संचालित एक पहल है। इस कार्यक्रम के तहत 100 आकांक्षी नगर निकायों में से प्रत्येक में एक सीएम सीएम फेलोज का चयन किया गया है। इन सीएम फेलोज को नगर विकास के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं से परिचित कराया जा रहा है।

भ्रमण के दौरान सीएम फेलोज को एसटीपी भरवारा की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें बताया गया कि यह प्लांट प्रतिदिन 345 मिलियन लीटर सीवेज का उपचार करता है। प्लांट में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई।

श्री राजेश मठपाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सुएज इंडिया ने इस भ्रमण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा, “मुख्य मंत्री जी की ये बहुत ही अच्छी पहल है, इस फेलोशिप प्रोग्राम के तहत नगर विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए इस योजना के अंतर्गत सभी फ़ेलोज़ जो की अलग अलग क्षेत्र से आये हैं उनको सुएज़ द्वारा सीवर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन के मुख्य बिंदु बताये गये ।”

भ्रमण के बाद सभी सीएम फेलोज ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें अब अपशिष्ट जल उपचार और अपशिष्ट जल के बुनियादी ढांचे के बारे में समझ बेहतर हो गई है।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button