विश्व किडनी दिवस पर इनफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित//डॉ एस बी तिवारी कल्याणजी…..
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
राजधानी लखनऊ : विश्व किडनी दिवस पर प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सा किडनी के क्षेत्र में अनेकों प्रमाणित प्रस्तुति देकर लिम्का बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके चिकित्सक डॉ एस बी तिवारी कल्याण जी को बेस्ट इनफ्लुएंसर अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉक्टर तिवारी जी 5000 से भी अधिक मरीजों की किडनी 23000 से भी अधिक मरीजों की पथरी सैकड़ो मरीजों की मोटर न्यूरॉन डिजीज एवं अनेकों असाध्याय बीमारियों को ठीक कर अपना नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज कर चुके हैं। डॉक्टर तिवारी जी होम्योपैथी के क्षेत्र में एक ऐसा नाम है जो प्रमाण के साथ अपनी सारी प्रस्तुतियां को समय-समय से देकर आम जनमानस के बीच में होम्योपैथी के प्रति विश्वसनीयता लाकर आज देश की कोने-कोने में अपनी सेवा दे रहे हैं ।आज विश्व किडनी दिवस पर उनके द्वारा किडनी के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए स्पीकर के तौर पर लखनऊ के गणमान्य चिकित्सकों के बीच में अपनी बात रखें जिसमें अपनी प्रमाणिक प्रस्तुतियां भी रखी । डॉ एस बी तिवारी किडनी के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है जहां एक तरफ एलोपैथी चिकित्सा पद्धति में यह कहा जाता है कि एक किडनी खराब हो गई तो वह फिर ठीक नहीं हो सकती है ऐसे में डॉक्टर एस बी तिवारी कल्याणम सेवा के द्वारा किडनी के मरीजों में जो विश्वास जागृत करके और हजारों प्रमाण दे चुके हैं यह निश्चित रूप से चिकित्सा जगत में एक अत्यंत ही सुखद आश्चर्य है। इसके पहले भी देश-विदेश में अनेकों अवॉर्ड से सम्मानित डॉक्टर तिवारी कल्याण जी एक सफल चिकित्सक के साथ ही साथ कवी ,योगी, समाजसेवी जैसे अनेकों प्रतिभा के धनी हैं ।वह योग के द्वारा नित्य लोगों को जागरुक करते हैं जिससे लाखों लोग अपना जीवन भी सुधार चुके हैं। निश्चित रूप से उन्हें इस तरह का सम्मान अत्यंत ही यथोचित कहा जाएगा।