उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
EC के दफ्तर पहुंचे सपा नेता, उपचुनाव में धांधली का लगा रहे गंभीर आरोप

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। इस समय समाजवादी पार्टी के कई नेता चुनाव आयोग के ऑफिस पर पहुंचे हैं। ये नेता उपचुनाव में बड़ी धांधली होने का आरोप लगाकर जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी राजेंद्र चौधरी और विधायक रविदास मेहरोत्रा ने मैनपुरी ,खतौली और रामपुर में पुलिस-प्रशासन पर बीजेपी कार्यकर्ता बनकर चुनावों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। नेताओं ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर उन्हें वोटिंग से रोका जा रहा है। नेताओं ने कहा कि पुलिस और प्रशासन भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा है। चुनाव आयोग का दफ्तर फिलहाल बंद है ,लेकिन नेताओं का कहना है कि वो सुबह फिर यहाँ आएंगे और ईमेल के जरिये अभी अपनी शिकायत दर्ज कराएँगे।