भीषण गर्मी में सलाहकार मुख्यमंत्री श्री अवनीश अवस्थी द्वारा प्याऊ सेवा का शुभारम्भ।
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ। भीषण गर्मी में राहगीरों व नागरिकों को राहत देने के लिए उम्मीद संस्था द्वारा लखनऊ नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण व वीफा डेवेलपर्स के सहयोग से प्याऊ सेवा का शुभारम्भ यू. पी. दर्शन पार्क, गोमती नगर, लखनऊ से किया गया । इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने इस प्याऊ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस गर्मी में ज्येष्ट माह के बड़े मंगल के अवसर पर जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं इन सब के बीच भीषण गर्मी में लोगों को जल की सबसे बड़ी समस्याएं होती है उम्मीद संस्था की यह पहल काफी सराहनीय है और जनता से अपील भी है कि भंडारे के अवसर पर कूड़े कचरे को ना फैलाएं नगर निगम लगातार आपकी सेवा में उपलब्ध रहता है उसका भी सहयोग करें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम, इन्द्रजीत सिंह, वीफा डेवेलपर्स से विपिन, जे. जे. बेकर्स से अरविंदर सिंह कोहली, रामकृष्ण व उम्मीद संस्था के पदाधिकारियों में बलबीर सिंह मान, आराधना सिंह सिकरवार, हरप्रीत सिंह अरोरा आदि उपस्थित रहे। पानी के साथ इस सेवा में गुड़ व बिस्कुट का वितरण भी किया जायगा | लखनऊ में इस सेवा को अन्य छः चौराहों पर विस्तारित किया जायेगा।