संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कर्मचारियों से किया अपील
चौथे चरण के मतदान के लिए देश तैयार
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ 11 मई, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कहा कि चौथे चरण के मतदान का शोर आज शाम थम गया है। देश चौथे चरण के मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है। ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारियों ने भी निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए चौथे चरण के लिए कमर कस ली है।
जे एन तिवारी ने कहा है 2024 का लोकसभा चुनाव पिछले चुनावों से काफी अलग है।इस चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते हैं। वोटर साइलेंट मोड में है। उन्होंने कर्मचारियों से मुद्दों के आधार पर वोट डालने की अपील किया है। बैलेट पेपर से मतदान करने वाले चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के हवाले से संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन एक अहम मुद्दा है, जिसको इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में शामिल नहीं किया है। जबकि चुनाव से पहले सभी पार्टियां इस मुद्दे को प्राथमिकता दे रही थी। कर्मचारियों को इसका ध्यान रखना होगा की खोखले वादों से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है। आउटसोर्स कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी तय नहीं हो पाई है। यह कार्य श्रम विभाग को करना था लेकिन श्रम विभाग पिछले 6 माह से इस पत्रावली पर कुंडली मारे बैठा है। राजकीय संस्थाओं में नियमानुसार गठित चयन समिति के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मियों का विनियमितिकरण भी अधर में लटका हुआ है। नई पेंशन योजना में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन लगातार निर्णय के बावजूद भी अभी तक लागू नहीं हुए हैं ।कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगति पर भी निर्णय लंबित है जबकि आठवां वेतन आयोग गठित होने का समय आ गया है।
जे एन तिवारी ने कहा कि प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को संगठित होकर कर्मचारी हित में मुद्दों पर वोट देना है। केंद्र में एक ऐसी सरकार चुननी है जो राष्ट्रहित चिंतन के साथ-साथ विकास उन्मुख, रोजगार उन्मुख, कर्मचारी हितैषी एवं किसान हितेषी हो।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लगातार प्रयास भी कर रही है ।