वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक विवाह ।
मृत्युंजय प्रताप सिंह
लखनऊ: वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में लाटूश रोड स्थित होटल एसपी इंटरनेशनल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें दो जोड़ो ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी मानकर सात फेरे लिये। यह आयोजन वैश्य समाज सेवा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार तथा हिंदू महिला सेवा समिति की महामंत्री इंदिरा उपाध्याय के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। तथा इसके साथ ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी नेता संदीप बंसल कार्यक्रम में वर-वधू को आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित रहें। सुबह 9ः00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होकर सभी रस्में शाम तक संपन्न कराई गई। दोनों संस्थाओं द्वारा वर तथा वधू के पक्ष के लोगों का सम्मान पूर्वक स्वागत सत्कार किया गया। संस्थाओं द्वारा वधु को दहेज में कपड़े, बर्तन, अलमारी, बेड तथा दैनिक उपयोग हेतु सभी वस्तुएं भेंट स्वरूप दी गई। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयूषी गुप्ता, सचिव जयश्री प्रिया गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी, सदस्य एवं समाजसेवी ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, सरिता गुप्ता कायम ग्रुप, अजय अग्रवाल आभा मेडिकल स्टोर लाल कुआं महेश गुप्ता गोपाल चित्रशाला, पूर्व सभासद सुमन जायसवाल, संरक्षक उषा अग्निहोत्री, बबिता चैरसिया, अन्नपूर्णा द्विवेदी, रीता नाथ, रेनू सिन्हा, सुनीता वैश्य, तिलक गुप्ता, सोशल लाइफलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल गुप्ता, मिठू, बीनू मिश्रा, पुष्पा चौधरी, कार्तिक ज्वैलर्स माली सराय चौक, पूनम सक्सेना, बीना गुप्ता, सोनी गुप्ता, अमित अग्रवाल, राधा कृष्ण मंदिर, संध्या गुप्ता, कोमल अग्रवाल का विशेष रूप से रहा। हिंदू महिला सेवा समिति की पूरी टीम यह आयोजन सफल कराने में बहुत मेहनत के साथ डटी रही। इसके अलावा इस कार्यक्रम में रामकृष्ण मिश्रा पत्रकार, अर्चना कश्यप पत्रकार, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी वंश गुप्ता रामकिशन वैश्य आदि लोग उपस्थित रहें।