उत्तर प्रदेश
मेधावी हुए सम्मानित
लखनऊ। सीतापुर रोड,भिठोलि में स्थित डा एल पी लाल स्कूल के अंग्रेजी माध्यम शत प्रतिशत छात्र छात्राओं ने यू पी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सफलता प्राप्त की।लक्ष्य शुक्ला ने 92% अंक पाकर जहा पहला स्थान पाया वही 90% अंक पाकर दूसरे स्थान पर कुमारी पायल कनौजिया रही।75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 22 छात्र छात्राएं रहे। प्रबंधिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं को उनके माता पिता के साथ विद्यालय परिसर में सम्मानित किया और मिठाई खिलाई।