लखनऊ में गर्मी का पर हाई नगर निगम ने जारी किए निर्देश ।
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ। राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार और प्रशासन लगातार वृक्षारोपण और जल (प्यायू) की व्यवस्था के लिए काम कर रहा है इन सब के बीच लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के चलते नगर निगम की टीम जगह-जगह पर वृक्षारोपण और प्याऊ की व्यवस्थाएं करेगी जिसमें जल होगा शरबत होगा और ओआरएस का घोल होगा इस निर्देश को लेकर शनिवार को जोन 7 के राम सकल यादव जोनल सेनेटरी अधिकारी एक्शन में नजर आए और इंदिरा नगर के गोल चौराहे पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें सौभाग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष सिम्मी प्रजापति ने मिलकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाया इस मौके पर नगर निगम के बृजेश प्रजापति विजेता द्विवेदी खाद एवं सफाई निरीक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिवम सिंह विजय कुमार सिंह अरुण प्रताप सिंह आलोक कश्यप और अभिषेक सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर जोनल अधिकारी सेनेटरी राम सकल यादव ने बताया कि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर हम सभी जगह-जगह पर वृक्षारोपण और पीताओं की व्यवस्था करने में लगे हुए भीषण गर्मी के चलते आम जनमानस को राहत देने के लिए नगर निगम ने प्रयास किए कदम उठाया और लखनऊ के हर जोन में नगर निगम की टीम और इसी तरह की सहयोगी संस्थाएं सामाजिक लोगों के सहयोग से वृक्षारोपण और प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है इस मौके पर सौभाग्य फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्मी प्रजापति ने बताया कि भीषण गर्मी में आम जनमानस को राहत देने के लिए हम सभी काम कर रहे हैं नगर निगम की इस पहल में सौभाग्य फाउंडेशन उनके साथ है और हम मिलकर वृक्षारोपण और जल के लिए प्यायू की व्यवस्था करेंगे।