भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में की कार्यक्रमों में शिरकत
मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता
लखनऊ। राजधानी में छब्बीस जनवरी के उपलक्ष्य में जगह जगह कार्यक्रमों के आयोजन किये गये, इस अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
राजधानी के कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज,आर एस एकेडमी और कृष्णा पब्लिक स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर ध्वज फहराया एवं 75वें गणतंत्र दिवस को नन्हे बच्चों के साथ उत्सव के रूप में मनाया।विद्यालयों में नन्हे छात्र छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है और देश का सम्मान, स्वाभिमान इन्हीं बच्चों के भविष्य पर निर्भर है।
इस दौरान कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक लाल मणि यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पत्रकार संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं आर एस एकेडमी के प्रबंधक आर एस यादव ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।उपप्रबंधक राम प्रकाश यादव ने कार्यक्रमों में शामिल हुए अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में संगठन के लखनऊ मण्डल सचिव विपिन यादव बीनू, जिला महासचिव करुणा शंकर दीक्षित,वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष राय, शिव सिंह, प्रशान्त तिवारी, संगठन के विशेष कार्याधिकारी एम एल त्रिपाठी, राहुल सैनी, अमित सैनी, सामजसेवी पी एन दूबे समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।