पेंशनरों ने घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया.
मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार
लखनऊ, 19 मई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें करी और मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया। इंदिरा नगर, गोमती नगर, अलीगंज, एलडीए कालोनी, टिकैतराय तालाब ,राजाजीपुरम आदि कालोनियों के पार्क और स्थानीय प्रतिष्ठित निवासियों के आवास पर एकत्र होकर उनसे आग्रह किया गया कि विभिन्न विभागों के पेंशनर सबसे अधिक अनुभवी वोटर होते है अतः उनके वोट से ही सर्वश्रेष्ठ सरकार बन सकती है इसलिए पेंशनरों का वोट देना बहुत जरूरी है। चुनाव के बाद जो भी सरकार बनेगी उसके सम्मुख पुरजोर तरीके से अपनी चार सूत्री मांगों को रखा जाएगा।वोटरों को जाग्रत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टोलियों का नेतृत्व समिति के पदाधिकारियों के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजीव भटनागर राष्ट्रीय सचिव, राज शेखर नागर प्रांतीय महामंत्री, पी के श्रीवास्तव, उमाकांत सिंह , आर एन द्विवेदी, दिलीप पांडे, सुभाष चौबे, राजेश तिवारी, अशोक बाजपेई, जय राम वर्मा, एस के त्यागी, संजय मिश्रा गीता वर्मा,सुनीता सोनकर ने किया।