उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

‘पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर ‘अपने वोट बैंक’ को मजबूत करना चाहते हैं सपा, कांग्रेस’, आगरा में बोले PM मोदी

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन का आधार बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये दोनों दल पिछले दरवाजे से अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) का हक छीनकर ‘‘अपने वोट बैंक को’’ मजबूत करना चाहते हैं। मोदी ने आगरा से भाजपा प्रत्याशी एस. पी. सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से पार्टी उम्मीदवार राजकुमार चाहर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि देश ने तुष्टीकरण की राजनीति बहुत देखी है, जिसने इसे (देश को) टुकड़ों-टुकड़ों में बांटकर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन घोर तुष्टीकरण में जुटा है और इस चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणा-पत्र जारी किया है उसपर शत-प्रतिशत मुस्लिम लीग की छाप है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा, ”यहां उत्तर प्रदेश में दो लड़कों में जो दोस्ती है, इसका भी आधार तुष्टीकरण की राजनीति ही है। दोनों अपने भाषण में तो ‘ओबीसी—ओबीसी’ करते हैं, मगर पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर ‘‘अपने वोट बैंक को’’ मजबूत करने के लिए (उन्हें) देना चाहते हैं।”

मोदी ने दावा किया कि सपा और कांग्रेस जहां तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, वहीं भाजपा ‘संतुष्टीकरण’ पर जोर देते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट था कि भारत में धर्म के आधार पर कभी आरक्षण नहीं दिया जाएगा। मगर कांग्रेस ने कभी कर्नाटक, तो कभी आंध्र प्रदेश, तो कभी अपने घोषणा-पत्र में, बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। देश का संविधान और देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी है। उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है और इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है।’’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ”अब कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन वालों का नया ‘प्लान’ सामने आया है। कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी। कांग्रेस के लोग बार-बार कह रहे हैं कि अब आप सबकी संपत्ति की जांच होगी।” उन्होंने कहा, ”अब ‘इंडी’ गठबंधन वालों का यह भी कहना है कि वह आपकी विरासत पर भी लूट करेंगे, यानी आपके पिता ने मेहनत करके कुछ बचाकर आपके लिए रखा है, जिस दिन वह नहीं रहेंगे और यदि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो वह सरकार आपके परिवार के लोगों को संपत्ति मिलने से पहले ही 55 प्रतिशत यानी आधे से अधिक संपत्ति उसे पर कब्जा कर लेगी। बाकी बचा हुआ आपके नसीब में आएगा।’’

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button