अवाडा फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा का एक और कार्य
- शिक्षा कार्यों में भी अवाडा फाउंडेशन का सहयोग
यूपी, वाराणसी के जयापुर एवं नागेपुर में पचास किलोवाट के सोलर प्लांट लगाने, कन्या विद्यालय की स्थापना करने, कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर खोलने , महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र खोलने के बाद वाराणसी के राजकीय कन्या कन्या इंटर स्कूल जखनी के हाई स्कूल और इंटर में सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन तीन छात्राओ को स्कूल बैग एवं स्टूडेंट किट देकर सम्मानित किया। तथा कक्षा 10 एवं 12 की सौ से ज्यादा छात्राओं को स्टूडेंट किट देकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमती रीतू पटवारी ने अवादा फाउंडेशन द्वारा देश के तेरह राज्यो में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अवादा फाउंडेशन के द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा में पांच सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर उन्हें प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रोजेक्ट के बारे में बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विद्यावती देवी ने संस्था के पदाधिकारियों,डॉक्टर छवि अंकिता, दीपक जेना का धन्यवाद करते हुए उन्हें पुनः विद्यालय आने का निमंत्रण दिया।
उन्होंने बताया कि अवादा फाउंडेशन विद्यालय के कक्षा 12 के उत्तीर्ण छात्रों को कॉलेज एडमिशन के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा। इसके लिए विद्यार्थियों के चयन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।
इसके उपरांत वाराणसी के ही नगेपुर के एक सौ पैंसठ बेहद गरीब एवं दलित परिवारों को राशन ,जिसमे आटा, दाल, चावल, नमक, हल्दी ,तेल, आलू, प्याज, लईया,चना, चीनी, चाय की पत्ती आदि दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थी, वितरित किया एवं ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना एवं उसके निराकरण करने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान मुकेश पटेल जी ने अवादा फाउंडेशन का आभार करते हुए कहा कि वाराणसी क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।