निर्दलीय उमीदवार के रूप में डॉ0 नलिनी खन्ना को मेयर प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर में वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी औरकार्यकर्ता नगर के कई वार्डों जनसम्पर्क करके निर्दलीय उमीदवार के रूप में में डा नलिनी खन्ना को मेयर प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। चुनाव में निर्वाचन आयोग ने ( पानी का नल ) का चुनाव चिन्ह
दिया है। घर-घर जाकर नलिनी प्रत्याशी और कार्यकर्ता लोग प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांग रहे हैं।
इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं ने भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए वोट मांगा। मोहल्लों में जाकर घर-घर वोट करने की अपील किया। महिला पद की मेयर प्रत्याशी डा नलिनी खन्ना ने घर-घर जाकर महिलाओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की और लोगों से कहा कि वार्डों में हर गरीब को उसका अधिकार हक दिलाया जायेगा। आपकी समस्या का हल जल्दी होगा ये विश्ववास करें। वार्डों में सड़कों, नालियों व अन्य मूलभूत
सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जाएंगी। अवैध कालोनियों को वैध करके उन्हें विकसित किया जाएगा।
इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में नौशोद अंसारी, रेखा सिंह, मधुरिम श्रीवास्तव, कमल निगम, निहाल अहमा प्वान, अजय सिंह, विनोद गुप्ता, सुधी खन्ना, प्रदीप कपूर, सोनिया टण्डन, संदीप टण्डन सहित दर्जनों महिलाओं एवं लोगजन शामिल रहे। डा नलिनी खन्ना बनारस की जन्मी इनके पिता राजाराम मेहरोत्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति थे। अलीगंज की नलिनी खन्ना एलयू की प्रोफेसर रही हैं। समाज के लिए कुछ करने के लिए बढ़ती इच्छा से इन्होने लखनऊ से विधायक और मेयर पद का दो बार चुनाव लड़ा।