उत्तर प्रदेश

• पुरानी पेंशन बहाली के लिए 8 जनवरी से चार दिवसीय भूख हड़ताल

• रेल का चक्का होगा जाम: शिवगोपाल मिश्रा

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

लखनऊ 6 जनवरी। पुुरानी पेंशन योजना बहाली मंच के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आन्दोलन तेज हो गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आहवान पर 6 जनवरी को आयोजित केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के लिए आयोजित खिचड़ी भोज के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे रेलवे मैन्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल न कर हठधर्मिता का परिचय दे रही है। पूरा देश का कर्मचारी एनपीएस की व्यवस्था से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। आक्रोषित केन्द्र और राज्य के कार्मिकों ने एक जनमत संग्रह कराकर इस बॉत का स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह शत प्रतिशत हड़ताल के पक्ष में है। यदि अब भी समय रहते सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नही करती तो एक बार फिर 1974 के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

पत्रकारों से बॉतचीत करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहाकि सरकार अपना अडियल रवैया छोड़ दे नही तो हड़ताल को रोकना मुश्किल होगा। प्रदेश के कर्मचारी,शिक्षक लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना, ज्ञापन, मशाल जुलुस कर सरकार का ध्यान आकृषित करा रहे है।संयुक्त मंच द्वारा राजधानी में 27 जून 23 को तथा 10 अगस्त 23 को रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में पहंुचकर रैली कर चुके है। सरकार कर्मचारी शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे। इस परिपेक्ष्य में फिलहाल पूर्व घोषित कार्यक्रम 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चेतावनी स्वरूप भूखहड़ताल की जा रही है। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए पुुरानी पेंशन योजना बहाली मंच की बैठक में पत्रकार वार्ता से पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, रेलवे मैन्स यूनियन, पोस्टल, आयकर, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, सहित अनेक कार्मिक और शिक्षक संघों के चार दिवसीय भूखहड़ताल को भीषण ठण्ड को देखते हुए 24 घन्टे की जगह प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किये जाने का निर्णय लिया।पत्रकार वार्ता में परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष इं. एन.डी.द्विवेदी, अपर महामंत्री डा. नरेश कुमार, ज्वाइंट पेंशनर्स वेलफेयर काउन्सिल के संयोजक एन.पी. त्रिपाठी, डिप्लोमा इंजीनियर्स पेंशनर्स से इं. शिवशंकर दुबे, सुशील पाण्डेय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, सचिवालय पेंशनर्स एसोसिएशन के ओंकारनाथ तिवारी और डिप्लोमा इंजीनियर्स दिवाकर राय, संतोष तिवारी मौजूद रहै। खिचड़ी भोज के दौरान सिर्फ हड़ताल पर चर्चा कर्मचारी समस्याओं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ (लोक निर्माण विभाग) उ.प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन (लोक निर्माण विभाग) राजभवन के समाने लखनऊ में खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। रेलवे मेन्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। खिचड़ी भोज में कर्मचारी समस्याओं, पेंशन आन्दोलन व सरकार के रवैये पर चिन्तन किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारी समस्याओं/माँगों पर केन्द्र व राज्य सरकार के रुख पर चिन्ता व आक्रोश व्यक्त किया गया। खिचड़ी भोज में सभी केन्द्रीय कर्मचारी संगठनों राज्य कर्मचारी संगठनों व शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। खिचडी भोज के मेजबान इं0 हरि किशोर तिवारी व इं0 एन0डी0 द्विवेदी रहे। खिचड़ी भोजन में प्रमुख रुप से डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं0 एच0एन0 मिश्रा, रेलवे मैन्स यूनियन आर0के0 पाण्डे, आयकर से रविन्द्र कुमार सिहं, केन्द्रीय कर्मचारी फेडरेशन से कामरेड एस0बी0 यादव, श्री एस0यू0 शाह (।प्त्थ्) प्रदीप वर्मा, आकाशवाणी, संजय वर्मा, पासपोर्ट, एस0बी0 सिंह, दूरदर्शन, पी0एस0 गर्ग, (एन0ई0 रेलवे) सतीश पाण्डेय जवाहर भवन, इं. एस.पी. मिश्रा, रामसुरेश, कामरेड विभूति मिश्रा, इं0 प्रकाश चन्द, इं0 श्रवण कुमार यादव, अमिता त्रिपाठी, सुभाष चन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, अमरजीत मिश्रा, अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला, सुशील पाण्डेय, अशोक दुबे, इं0 जी0एन0 सिंह, श्री रवि भाटिया, अनुज कुमार शुक्ला,संदीप सिंह चौहान, इं. एस.डी. द्विवेदी, श्री नरेश कौशिक, योगेश त्यागी, सुनील दत्त श्रीवास्तव, इं0 डी0बी0 सिंह, वीरेन्द्र यादव, सुनील यादव, शिवकुमार यादव, सुभाष मिश्रा, सहित तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button