अंबेडकरनगर: हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, हालत नाजुक

अंबेडकरनगर। शहर के शिवाय लान में रविवार देर रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गाेली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना पर सीओ सीटी सुरेश कुमार मिश्रा व कोतवाल संजय पांडेय पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय नासिरपुर बरवां कि शिक्षिका मंगेशलता की पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम नगर के शिवाय लान में चल रहा था। इस दौरान डीजे की धुन पर बाराती थिरक रहे थे।
इस बीच घनश्याम वर्मा नामक व्यक्ति ने अपनी लाइनसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की। इससे सामने खड़े इब्राहिमपुर थाने के गांव बूढनपुर के हर्ष वर्मा को गोली लग गई। इससे वह वहीं गिर गया। इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया की आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, फिलहाल वह फरार है। दूसरी ओर घटना के बाद भी डीजे बजता रहा इससे लोगों में नाराजगी दिखी।