“वंचित से चर्चित फाउंडेशन एवम पिक्सेल फॉर चेरिटी द्वारा रुबिक्स इन पब्लिक नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
लखनऊ : आज दिनाक 9 जनवरी 2024 को “वंचित से चर्चित फाउंडेशन एवम पिक्सेल फॉर चेरिटी द्वारा रुबिक्स इन पब्लिक नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
यह कार्यक्रम लेटे हुए हनुमान जी मन्दिर हसनगंज लखनऊ मे आयोजित किया गया,
इस कार्यक्रम का शुभारंभ लेटे हुए मन्दिर के मुख्य आचार्य विवेक तांगडी जी के शुभ हाथो द्वारा किया गया |
इस कार्यक्रम मे वंचित से चर्चित फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क शौक्षिक केंद्र आई० एफ० सी० इनोवेटिव पाठशाला के बच्चो द्वारा 3×3 रुबिक्स क्यूब के माध्यम से हनुमान जी का 25 x 25 का पोट्रेट बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य रुबिक्स क्यूब की इस कला को प्रदर्शित करना एवम इन बच्चो की प्रतिभा को खुले मंच पर प्रदर्शित करना रहा |
इस कार्यक्रम का सफल संचालन वंचित से चर्चित फाउंडेशन एवम पिक्सेल फॉर चेरिटी द्वारा किया गया जिसमे मुख्य रूप से – मनीष शर्मा, पूर्णिमा, हर्षित सिंह, विशाल कन्नोजिया, रोहित वर्मा ,दीपक शर्मा, अभिषेक कश्यप , उषा कुमारी, निमिषा श्रीवास्तव, शिवानी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे |