उत्तर प्रदेश

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच (NJCA) द्वारा 4 दिवसीय क्रमिक भूख-हड़ताल ।

मृत्युंजय प्रताप सिंह पत्रकार

लखनऊ 08 जनवरी, 2024: पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंत्र के आहवान पर गत् 15 दिसम्बर, 2023 को स्टीयरिंग कमेटी बैठक निर्णय के क्रम में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, प्राथमिक षिक्षक संघ, आयकर, पोस्टल, दूरदर्षन, जी0एस0आई0 आदि के सैकड़ों की संख्या में केन्द्र व राज्य सरकार के सेवारत व सेवानिवृत्ति श्रम संघों द्वारा चार दिवसीय क्रमिक भूख-हड़ताल का आरम्भ आज सुबह चारबाग स्टेषन प्रांगण में कामरेड विभूति मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष, एन0आर0एम0यू0 की अध्यक्षता में प्रातः 09ः00 बजे से हुआ। इस क्रमिक भूख-हड़ताल के दौरान भोजनावकाष में हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर नेताओं के भाषण सुने व अपना समर्थन व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री कामरेड शिवबरन सिंह यादव ने धरने पर बैठे सैकड़ों कर्मचारियों को बताया कि दिनांक 01.01.2004 से सरकारी सेवा में आये कर्मचारियों से सामाजिक सुरक्षा रूपी गारंटीड पेंषन समाप्त किये जाने पर भारी रोष व्याप्त है व वार्ता तंत्र के अनेक दौर बीत जाने के बाद भी सरकार अपनी हठधर्मिता पर कायम है। कंफेडरेषन के उत्तर प्रदेष महामंत्री कामरेड रविन्द्र सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे कर्मचारियों का जज्बा काबिले तारीफ है और यह द्योतक है कि अब सरकारी कर्मचारी पेंषन बहाली माँग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। ए0आई0आर0एफ0 के जोनल सचिव कामरेड एस0यू0षाह ने कहा कि एन0जे0सी0ए0 ने वर्ष 2023 में के दौरान जमीनी संघर्ष से लेकर कैबिनेट सचिव व वित्त सचिव स्तरीय अनेक दौर की वार्ताओं के माध्यम से पुरानी पेंषन बहाली का प्रयास किया किन्तु सरकार के कानों में अभी तक जूँ नहीं रेंगी।

इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन0डी0द्विवेदी ने कहा कि सरकार से बाहर रहते हुए माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष श्री आदित्य योगी जी ने पुरानी पेंषन बहाली मांग के लिए भारत सरकार को पत्र लिखकर समर्थन दिया था किन्तु आज सरकार में रहते हुए वे इस मांग पर उदासीन हैं। इस अवसर पर महिला नेत्री व परिषद की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता त्रिपाठी ने कहा कि आज के क्रमिक भूख हड़ताल धरने में महिलाओं व युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी से यह स्पष्ट है कि एन0जे0सी0ए0 के आहवान पर वे हड़ताल में भाग लेंगें व इसे सफल बनायेंगें। कामरेड एच0एन0मिश्रा, अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, कामरेड विवेक सचान, अध्यक्ष लोको रनिंग शेड, कामरेड संतोष तिवारी, अध्यक्ष, विषिष्ट बी0टी0सी0 षिक्षक एसोसिएषन, कामरेड अमित शर्मा, शाखा मंत्री, एस0एण्ड टी0, कामरेड दिवाकर राय, उपाध्यक्ष, संयुक्त परिषद, दूरदर्षन से कामरेड एस0बी0सिंह, महासचिव पोस्टल से कामरेड मुकेष सिंह, मंडल सचिव, आयकर से कामरेड आतिज द्विवेदी, संयुक्त सचिव सेवानिवृत्त डि0इंजी0 सं0 के इं0 षिवषंकर दुबे, रवि भाटिया, परिषद के अपर महामंत्री डा0 नरेष कुमार परिषद के मण्डल अध्यक्ष इं0 डी0बी0सिंह व आदि ने भी हड़ताल की तैयारियों के पेषत्तर इस चार-दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल को चेतावनी के रूप में लेने के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का आहवान किया। धरना 11 जनवरी, 2024 तक निर्वाध रूप से जारी रहेगा।

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button