उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

‘अटल स्वास्थ्य सेवा’ से प्रेरित होकर ‘मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के सहयोग से डॉ. श्रृष्टि पनवार के द्वारा लगाया गया निःशुल्क ‘स्वास्थ्य मेला’ 

● B.M.D जाँच हड्डियों की जाँच, निःशुल्क मानसिक एवं हृदय रोग, डेन्टल चेकअप और पैथालोजिकल टेस्ट दिल की बीमारी आदि के विशेषज्ञ उपस्थिति रहे।

मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता

देहरादून की मशहूर डॉ. सृष्टि पनवार की क्लीनिक Solutions Sought Healing (GERMAN HOMEOPATHIC MEDICAL HEALTH CLINIC) के द्वारा मोहित नगर में ‘निःशुल्क अटल स्वास्थ मेला दिनांक 28 जनवरी 2024 समय प्रातः 8 बजे सायं 4 बजे तक किया का आयोजन किया गया जिसमे मोहित नगर की पार्षद अमिता सिंह के कर कमलों द्वारा कैम्प का शुभारम्भ किया गया और क्लीनिक में उपस्थिति सभी डॉक्टरों ने Dr. Samuel Hannemann को पुष्प अर्पण किया गय जिसके बाद मैक्स सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के द्वारा हृदय जाँच डॉ. सिराज, BMD हड्डियों की जाँच NOVERAX HEALTHCARE (OPC) PRIVATE LIMITED एवं डेन्टल चेकअप डॉ. आदित्य वर्मा एवं होम्योपैथिक की परामर्श एवं दवा वितरण डॉ. सृष्टि पनवार के द्वारा की गई।

 

‘अटल स्वास्थ्य मेला’ कैम्प में लगभग 500 से 600 लोगों ने अपाना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं दवा ली। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. एकता अरोडा एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अंजली डॉ. सजल, डॉ. दिव्या

डॉ. मुस्कान मौजूद रही और कैम्प में विशेष सहयोग रहा। डॉ. सृष्टि पनवार लगभग 6 महीने से कई ‘स्वास्थ्य कैम्प’ जनता के लिए लगा चुकी है। यह मेगा कैम्प मोहित नगर की जनता एवं पत्रकार बंधु (एलेक्ट्रानिक मीडिया/ प्रिंट मीडिया), विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं गरीब और जरूरत मन्द लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच करवायी व दवा प्राप्त की। डॉ. सृष्टि पनवार की कोशिश रहेगी जैसे आज निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया वैसे ही भविष्य में जरूरतमन्द लोगों के लिए कैम्प का आयोजिन करती रहेगी जिसमें सभी का योगदान काफी सराहनीय रहा। सभी का विशेषरूप से सादर धन्यवाद !

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button