उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

विभागों के साथ समन्वय एवं आपसी सहयोग से ही वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य सुनिश्चित होगा: प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

लखनऊ। आगरा, एकीकृत निःक्षय दिवस के अंतर्गत टीबी उन्मूलन हेतु राज्य टीबी प्रशिक्षण और डिमोंसट्रेशन सेंटर में जिला स्तरीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा “ हम सबको अपने-अपने सम्बद्ध कार्यालयों के माध्यम से टीबी जैसे गंभीर रोग के बारे में हर स्तर पर जागरूकता फैलाने के संभव प्रयास करने होंगे, साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि टीबी मरीजों को इस रोग को हराने के लिए उन्हें हर प्रकार से सहायता की जाये।

मुझे विश्वास है कि हम सब एक साथ मिलकर, भारत के माननीय प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 तक “ टीबी मुक्त भारत “ के सपने को साकार करेंगे”  उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत हेतु किये जा रहे प्रयासों के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी शिक्षण सस्थाओं, कॉर्पोरेट जगत एवं जनप्रतिनिधियों को टीबी मरीजों की सहायता करने हेतु आगे आने की ज़रुरत है। टीबी उन्मूलन के लिए हम सबको प्रत्येक स्तर पर कार्य कर इसे जन-आंदोलन का रूप देना होगा।

इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारीयों एवं जन-प्रतिनिधियों से टीबी मरीजों को गोद लेने का आग्रह किया और टीबी मरीजों को नि:क्षय पोटली का वितरण किया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री बघेल ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब टीबी मरीजों का उपचार प्राइवेट अस्पतालों में भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, आगरा डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण योजनायें जैसे नि:क्षय पोषण योजना और नि:क्षय मित्र सफलतापूर्वक संपन्न की जा रहीं हैं। नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत, टीबी मरीजों को हर माह पोषण सहायता राशि के रूप में 500 रुपये, सीधे उनके खाते में स्थान्तरित किये जा रहें हैं। टीबी मुक्त भारत हेतु चलाये जा रहे जन आंदोलन में सहभागी बनते हुए आगरा में 271 निक्षय मित्रों के माध्यम से लगभग 75% टीबी रोगियों की मदद की जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. बी.आर.आंबेडकर विश्विद्यालय के डीन एकेडेमिक प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनके विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक 105 टीबी से संक्रमित किशोरियों को गोद लिया गया है और उन सबकी उपचार एवं पोषण सहायता निरंतर प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम्यूनिटी रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज” के माध्यम से भी जन जागरूकता के कार्यक्रम लगातार प्रसारित किए जा रहे है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, उनके नेतृत्व और दिशा-निर्देश के अनुसार देश के 26 लाख से अधिक लोगों को प्रति वर्ष प्रभावित करने वाले टीबी जैसे गंभीर रोग के उन्मूलन के लिए सुनियोजित रणनीति के बनाकर सतत प्रयास किये जा रहें है। राष्ट्रीय रणनीतिक योजना (2020-25) और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, उपरोक्त रणनीति के महत्वपूर्ण घटक हैं।

सामुदायिक सहभागिता, जागरूकता में वृद्धि और टीबी कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने की प्राथमिकता के साथ, देश के टीबी मुक्त भविष्य के लिए, भारत अथक प्रयास कर रहा है। सरकार और अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किये जा रहें कार्यों और प्रयासों के फलस्वरूप, वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है और भारतीयों को इस गंभीर रोग से हमेशा के लिए मुक्ति और एक स्वस्थ जीवन मिल सकता है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य समिति एवं ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित संगोष्ठी का उद्देश्य था कि जनपद आगरा में टीबी उन्मूलन के प्रयासों में और गति लाई जाए जिससे 2025 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्षय र्रोग अधिकारी, निदेशक राज्य टीबी प्रशिक्षण और डिमोंसट्रेशन सेंटर, डीन एकेडेमिक, डॉ. बी.आर.आंबेडकर विश्विद्यालय, जिला टीबी समन्वयक, प्रतिनिधि ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज, सत्यमेव जयते, हेल्प आगरा, आई. एम. ए., डॉक्टर फॉर यू, सी.एच.आर. आई., यू. पी. एन. पी. प्लस के साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे

Dainik Aaj

दैनिक आज मीडिया मचों वाला एक समाचार एजेन्सी है। इस संगठन का मिशन बेहतर आपसी समझ पैदा करने वाले एक मंच के रूप में काम करना और एक बहु-जातीय एवं बहु-सांस्कृतिक देश को एक राष्ट्र में बदलने के लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाना है। इस संगठन के सभी मंच- प्रिंट, डिजिटल, सामाजिक मीडिया और वीडियो मीडिया -प्रतिबद्ध रिपोर्टिंग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली और आकर्षक सामग्री देने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button