प्रतीक खन्ना (अमायरा कॉरपोरेशन) द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन।
मृत्युंजय प्रताप सिंह
लखनऊ : राजधानी जेष्ठ माह के पावन महीने पर हर साल की तरह इस साल भी परिवर्तन चौक पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतीक खन्ना अमायरा कॉरपोरेशन समस्त परिवार की तरफ से भंडारे का आयोजन हो रहा है यह भंडारा दिन में दो शिफ्टो में चलता है इस भंडारे की खासियत यह है कि यह भंडारा पूरे महीने चलता है और इसमें लगातार भक्तों का ताता प्रसाद ग्रहण करने के लिए लगा रहता है भंडारे में पूरी सब्जी चावल छोले राजमा एवं मैक्रोनी भी भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जाती है लखनऊ में पूरे उत्तर प्रदेश से आए हुए लोग इस भंडारे का लुफ्त उठाते हैं यहां की व्यवस्था बहुत साफ सुथरी होती है बजरंगबली का पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने हनुमंत की पूजन-अर्चन कर सुख- समृद्धि का आशीर्वाद लिया केसरिया रंगों में सजे-धजे पंडालों में जय जय जय हनुमान गोसाईं… पवनसुत विनती बारंबार जैसे भजन गूंज रहे थे।